देखें काशी की ​​​​​​​फाइव स्टार टेंट सिटी:टूरिस्ट की एंट्री शुरू, सूइट्स-विला पहली पसंद; रुद्राक्ष की माला से पर्यटकों का वेलकम

 देखें काशी की ​​​​​​​फाइव स्टार टेंट सिटी:टूरिस्ट की एंट्री शुरू, सूइट्स-विला पहली पसंद; रुद्राक्ष की माला से पर्यटकों का वेलकम

वाराणसी में गंगा की रेती पर बनीं लग्जरियस टेंट सिटी में आज से टूरिस्ट की एंट्री शुरू हो गई है। देश-विदेश से पर्यटकों के आने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। माथे पर त्रिपुंड लगाकर और रुद्राक्ष की माला देकर टूरिस्टों का स्वागत किया गया।

टेंट सिटी को डिलक्स AC, प्रीमियम AC,काशी सूइट्स और गंगा दर्शन विला कॉटेजों में बांटा गया है। पर्यटक सबसे ज्यादा काशी सूइट्स और गंगा दर्शनम् विला को पसंद कर रहे हैं। 20 जनवरी तक टेंट सिटी के सभी 125 कॉटेज में से 75% की बुकिंग्स हो गई है। बुकिंग करने वालों में सबसे ज्यादा 55% दक्षिण भारतीय हैं। इसके अलावा 30 फीसदी USA, जर्मनी, कनाडा और UK के हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर कराएं बुकिंग

टेंट सिटी को 2 निजी कंपनियों प्रवेग टेंट सिटी और निराॅन टेंट सिटी ने डिजाइन किया है। निरॉन टेंट सिटी के जनरल मैनेजर अभिषेक भट्टाचार्य ने कहा, कॉटेज के अलावा बैंक्वेट हॉल, रेस्टाेरेंट, स्पोर्ट्स एरिया, शॉप्स, ओपन एरिया कैफे, गेस्ट रूम, लाइव म्यूजिक शो आदि की भी सुविधाएं हैं। साथ ही इसी पैकेज में श्री काशी विश्वनाथ दर्शन, सारनाथ भ्रमण, घाट और BHU कैंपस विजिट भी शामिल है। बुकिंग इस लिंक ​​​​​​ https://www.tentcityvaranasi.com/ पर क्लिक करके कर सकते हैं।

पर्यटकों के लिए ये सुविधाएं हाेंगी खास...

मांस-मदिरा के अलावा सब कुछ खा-पी सकते हैं।

गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्रेंस हॉल, स्पा और योग सेंटर, लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी।

वाटर स्पोर्ट्स, कैमल और हार्स राइडिंग भी होगी।

यहां पर शादियां भी कर सकते हैं। इसके लिए बैंक्वेट हॉल बनाए गए हैं।

काशी और अयोध्या के मंदिरों के साथ-साथ महापुरुषों के जीवनी से रूबरू कराया जाएगा।

रामचरित मानस रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास, मुंशी प्रेमचंद से लेकर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, गिरिजा देवी ,सितारा देवी तक से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं।

गंगा आरती के बाद कल्चरल प्रोग्राम हाेंगे। बनारस घराने के गीत-संगीत का आयोजन होगा। इसमें कई राज्यों के कलाकार आएंगे।

गंगा में बना 3 किमी लंबा रेसिंग ट्रैक, काशी में पहली बार 12 टीमों की बोट रेस

वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक हॉट एयर बैलून और बोट रेस स्पर्धा होगी। काशी में पहली बार गंगा में पूरे 3 किलोमीटर के एरिया में रेसिंग ट्रैक देखने को मिलेगा। 4 दिनों तक 12 टीमों की बोट्स गंगा की लहरों की दिशा में दौड़ेंगी। हर टीम से 5 प्लेयर होंगे, जिसमें एक कैप्टन, बाकी सहयोगी रहेंगे।

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। वहीं, गंगा पार रेत में 6 देशों के ट्रेंड बैलूनिस्ट 10 एयर बैलूंस को लेकर घाटों के ऊपर उड़ान भरेंगे। जहां पर SCO के मेहमानों को दुनिया के सबसे प्राचीन शहर को एरियल व्यू में देखने का यूनिक अनुभव मिलेगा। साथ में रोमांच और गंगा घाट पर एक बार में लाखों श्रद्धालुओं की डूबकियां भी देख सकेंगे।



 lii2c3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *