US में अब टॉरनेडो से तबाही, 9 की मौत,हवा में उड़े घर,गवर्नर बोले- टीवी पर भी ऐसी तबाही नहीं देखी

US में अब टॉरनेडो से तबाही, 9 की मौत,हवा में उड़े घर,गवर्नर बोले- टीवी पर भी ऐसी तबाही नहीं देखी

अमेरिका में खराब मौसम का कहर लगातार जारी है। लोग बॉम्ब साइक्लोन और भीषण आंधी-तूफान से उबर पाते, उससे पहले ही टॉरनेडो ने भी दस्तक दे दी है। 12 और 13 जनवरी को अमेरिका के अलबामा और जॉर्जिया राज्य में टॉरनेडो ने जमकर कहर बरपाया। टॉरनेडो की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी लापता हैं। बचावकर्मी मलबे के ढेर में फंसे लोगों को बचा रहे हैं।

टॉरनेडो की चपेट में आने से कई अस्थाई घर हवा में उड़ गए। एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पेड़ उखड़ कर बिजली के खंभों, गाड़ियों और घरों पर गिर गए। अलबामा के गवर्नर के आइवे ने बताया- टॉरनेडो बहुत ज्यादा खतरनाक था। इतनी तबाही तो मैंने कभी टीवी पर भी नहीं देखी थी।

टॉरनेडो की रफ्तार 218 किमी/घंटा

मौसम विभाग के मुताबिक, अलबामा की ऑटोगा काउंटी में तीसरी सबसे खतरनाक कैटेगरी का टॉरनेडो आया। इसकी रफ्तार 218 किलोमीटर/घंटा थी। ऑटोगा के इमरजेंसी मैनेजमेंट डायरेक्टर ने बताया कि घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 40 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। बचावकर्मी पेड़ों को काट कर तलाशी अभियान चला रहे हैं जिससे उनके नीचे दबे लोगों को निकाला जा सके।

टीवी पर भी नहीं देखी इतनी तबाही: गवर्नर

अलबामा के गवर्नर के आइवे ने बताया- टॉरनेडो बहुत ज्यादा खतरनाक था। इतनी तबाही तो मैंने टीवी पर भी नहीं देखी। छतें उड़ रही थीं और पेड़ों की हालत टूथपिक जैसी हो गई थी। राष्ट्रपति जो बाइडेन से आर्थिक मदद के लिए कहेंगे।

सेलमा में बिजली ना होने की वजह से स्थानीय परिषद को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में सड़क पर मीटिंग करनी पड़ी। सेलमा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सेलमा की 30 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे आती है।

चलती गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से बच्चे की मौत

जॉर्जिया की एक कांउटी में चलती गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। कार चला रहे बच्चे के पेरेंट को भी गंभीर चोटें आई हैं। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन कैंप ने बताया कि एक बचावकर्मी की भी जान चली गई। जॉर्जिया की स्पालडिंग काउंटी में 2 टॉरनेडो आए। इसमें 100 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ।

टॉरनेडो से 28 काउंटी हुईं प्रभावित

अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने बताया कि जॉर्जिया और अलबामा के 14-14 काउंटी में टॉरनेडो ने नुकसान पहुंचाया है। 30 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई। रात में तापमान माइनस में चला गया।

ला नीना वेदर साइकल से आए टॉरनेडो

नॉर्थ इलिनोइस यूनिवर्सिटी में मौसम विज्ञान के प्रोफेसर विक्टर गेंसिनी ने बताया कि ला नीना वेदर साइकल और गल्फ ऑफ मैक्सिको के गर्म होने की वजह से क्लाइमेट चेंज हुआ। साथ ही टॉरनेडो गतिविधियां पूर्व की तरफ शिफ्ट हुईं। इन तीन फैक्टर्स के कॉम्बिनेशन की वजह से टॉरनेडो आए।


Leave a Reply

Required fields are marked *