सपा के जेल में 3 ताकतवर नेता:दीपनारायण के जब्त 100 फ्लैट, इरफान पर गैंगस्टर; रमाकांत के खिलाफ 48 केस

सपा के जेल में 3 ताकतवर नेता:दीपनारायण के जब्त 100 फ्लैट, इरफान पर गैंगस्टर; रमाकांत के खिलाफ 48 केस

सपा के 3 ताकतवर नेता इस समय जेल में हैं। नाम हैं- इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव और दीपनारायण यादव। इनमें इरफान और रमाकांत विधायक हैं। जबकि दीपनारायण यादव पूर्व विधायक हैं। तीनों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है।

जहां बुंदेलखंड में दीपनारायण सपा की रणनीति तय करते थे, वहीं पूर्वांचल में रमाकांत यादव का नाम था। इसी तरह मध्य में इरफान पार्टी की कमान संभाले थे। सपा के ये नेता इन दिनों चर्चा में हैं। पहली- अखिलेश की जेल में इनसे मुलाकात। दूसरी- दीपनारायण यादव की 237 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है। तीसरी- इरफान को कानपुर से महराजगंज जेल में शिफ्ट किया गया।

दीपनारायण को लगी 237 करोड़ संपत्ति जब्त

26 दिसंबर को अखिलेश यादव झांसी जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव से मिलने पहुंचे। जेल से बाहर निकलने पर उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने न्याय व्यवस्था खत्म कर दी है। सपा कार्यकर्ताओं की पहचान करके झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है। अधिकारियों पर दबाव बनाकर ही दीपनारायण को जेल भेजा गया है।

दीपनारायण के 100 फ्लैट और 23 गाड़ियां जब्त

इसके 8 दिन बाद यानी 3 जनवरी को दीपनारायण की आरटीओ ऑफिस के पास बनी आलीशान कोठी, स्पेस मून सिटी कॉलोनी का विला, 100 फ्लैट, लग्जरी गाड़ियों, जेसीबी समेत 23 गाड़ियों को कुर्क कर दिया गया। इसके अलावा 10 बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया। दीपनारायण की इसके पहले भी 130 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी

पत्नी बोली-मेरे पति पर लगे सभी केस फर्जी हैं

पुलिस कार्रवाई के बात दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव ने कहा, स्पेस मून सिटी और अन्य प्रॉपर्टी के लिए जेडीए से नक्शा पास है। मेरे पति पर जितने केस लगाए गए हैं एक में भी सच्चाई नहीं है। सीबीआई जांच कराई जाए, तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मैंने ऐसी सरकार कभी नहीं देखी। ये सरकार अन्याय कर रही है


 cpzwnp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *