फिलीपींस में चिकन से तीन गुना प्याज महंगी:1 किलो की कीमत 900 रुपए, आ रही चीन से तस्करी होकर

फिलीपींस में चिकन से तीन गुना प्याज महंगी:1 किलो की कीमत 900 रुपए, आ रही चीन से तस्करी होकर

फिलीपींस में प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। वहां प्याज की कीमत चिकन से लगभग 3 गुना ज्यादा हो गई है। कृषि विभाग के मुताबिक, 1 किलो चिकन की कीमत 325 रुपए है, वहीं 1 किलो प्याज 900 रुपए में मिल रही है। बढ़ती कीमतों और ज्यादा डिमांड की वजह से प्याज की तस्करी भी शुरू हो गई है।

 खबर के मुताबिक, दो दिन पहले कस्टम अधिकारियों ने 3 करोड़ रुपए की प्याज जब्त की थी। इसे चीन से पेस्ट्री के डिब्बों के पीछे छिपाकर लाया जा रहा था। इससे पहले दिसंबर में कस्टम अधिकारियों ने 2.5 करोड़ रुपए की प्याज जब्त की थी। जो एक क्लोथिंग शिपमेंट में छिपाकर लाई जा रही थी।

बेची जाएगी जब्त की गई प्याज

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि वे जब्त की गई प्याज को बेचने का तरीका ढूंढ़ रहे हैं। जिससे प्याज की कमी को पूरा किया जा सके।

राष्ट्रपति मार्कोस ने इसी हफ्ते 21 हजार मीट्रिक टन प्याज आयात करने के फैसले को मंजूरी दी है। लेकिन यह प्याज 27 जनवरी तक की फिलीपींस पहुंच पाएगी। फिलीपींस में फरवरी में प्याज की फसल आना शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्याज की कीमतें कम होने की उम्मीद हैं

हर महीने खाई जाती है 20 हजार मीट्रिक टन प्याज

प्याज फिलीपींस के लोगों के खान-पान का एक अहम हिस्सा है। यहां हर महीने 20 हजार मीट्रिक टन प्याज खाई जाती है।

पिछले साल आए कई सुपर तूफान की वजह से अरबों रुपए की प्याज की फसल बर्बाद हो गई थी। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से फिलीपींस में महंगाई 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

फिलीपींस में सबसे महंगी है प्याज

फिलीपींस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के रेजिडेंट इकोनॉमिस्ट जॉय सलसेडा के मुताबिक, फिलीपींस में प्याज की कीमतें दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।

फिलीपींस के सीनेटर शेर्विन विन ने प्याज की तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तस्करी की वजह से सरकार को राजस्व नहीं मिलता है और मार्केट भी

फिलिपींस के तिनुबदान वॉटरफॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ टूरिस्ट दिख रहे हैं, जो पानी के तेज बहाव में बह गए। अमेरिकी बिजनेसमैन तनसु येगेन ने 20 दिसंबर 2022 को ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। 


 yb3vyy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *