कोहरे का कहर: 6 से 8 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें, कई फ्लाइट भी देरी से उड़ान भरेंगी

 कोहरे का कहर: 6 से 8 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें, कई फ्लाइट भी देरी से उड़ान भरेंगी

नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर भारत और देश के अन्‍य राज्‍यों में इस बार ठंड ने पूरा र‍िकॉर्ड तोड़ा हुआ है. ठंड और घने कोहरे  की मार सड़क से लेकर आसमान तक पड़ रही है. इसकी वजह से पूरा आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभाव‍ित हो रहा है. सड़कों पर जहां वाहन रेंगते नजर आते हैं. वहीं ट्रेनों की स्‍पीड भी 50 से 70 क‍िलोमीटर प्रत‍िघंटा पर स‍िमट गई है. द‍िल्‍ली एयरपोर्ट  से उड़ान भरने वाली डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट्स  और इंटरनेशनल फ्लाइट्स सभी पर घने कोहरे का असर देखा जा रहा है.

आज राजधानी द‍िल्‍ली के कुछ इलाकों खासकर एयरपोर्ट एर‍िया में सुबह के वक्‍त घना कोहरा छाया हुआ है, ज‍िस कारण से व‍िज‍िब‍िल‍िटी बहुत कम बनी हुई है. इस वजह से द‍िल्‍ली से कई डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट्स  देरी से उड़ान भरेंगी. अन्‍य राज्‍यों के मौसम अपडेट  के चलते आज शुक्रवार को इन फ्लाइट्स  को र‍िशेड्यूल क‍िया गया है. उत्‍तर रेलवे  ने आज शुक्रवार को 28 ट्रेनों  के भी 6 से लेकर 8 घंटे तक व‍िलंब से चलने को लेकर अपडेट जारी क‍िया है.

कोहरे  और कड़कड़ाती ठंड का असर फ्लाइट्स के साथ-साथ ट्रेनों  के पर‍िचालन पर भी खूब पड़ रहा है. सुबह के वक्‍त घने कोहरे के कारण व‍िज‍िब‍िल‍िटी बहुत कम देखी जा रही है, ज‍िसकी वजह से ट्रेनों का व‍िलंब से पहुंचने का स‍िलस‍िला बदस्‍तूर जारी है. मौसम खराब की वजह से नॉर्दन रेलवे  के तहत चलने वाली 28 ट्रेनें आज शुक्रवार को अपने न‍िर्धार‍ित समय से घंटों लेट चल रही हैं.

हालांक‍ि रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के न‍िर्धार‍ित शेड्यूल में 1 घंटे से लेकर 6 और 8 घंटे तक की देरी होने का अनुमान लगाया गया है. यह ट्रेनें खासकर द‍िल्‍ली, नई द‍िल्‍ली, हजरत न‍िजामुद्दीन और आनंद व‍िहार पहुंचेंगी, जोक‍ि अपने न‍िर्धार‍ित समय से व‍िलंब से आएंगी. कई ट्रेनें द‍िल्‍ली होते हुए पंजाब व दूसरे अन्‍य राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए भी रवाना होंगी. ट्रेनों की स्‍पीड लगातार कम होने और उनके पर‍िचालन में घंटों देरी की वजह से यात्र‍ियों को भी काफी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्‍तर रेलवे  के मुताब‍िक दरभंगा क्लोन स्‍पेशल, पुरी पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस, गया महाबोधी एक्‍सप्रेस, मालदा टाउन फरक्‍का एक्‍सप्रेस, बरौनी क्‍लोन एक्‍सप्रेस, बठ‍िंडा गोरखधाम एक्‍सप्रेस, हावड़ा पूर्वा एक्‍सप्रेस, प्रयागराज हमसफर एक्‍सप्रेस, वैशाली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, आनंद व‍िहार टर्म‍िनल क्‍लोन एक्‍सप्रेस, रीवा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, प्रयागराज एक्‍सप्रेस, नई द‍िल्‍ल संर्पूणा क्रांत‍ि एक्‍सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्‍सप्रेस, स‍ियालदाह एक्‍सप्रेस, अमृतसर एक्‍सप्रेस, गोरखधाम एक्‍सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, मान‍िकपुर उत्‍तर प्रदेश संपर्क क्रांत‍ि एक्‍सप्रेस, एमजीआर चेन्‍नई सेंट्रल ग्रांड ट्रंक एक्‍सप्रेस, जोधपुर सराय रोह‍िल्‍ला एक्‍सप्रेस, जबलपुर गोंडवाना एक्‍सप्रेस, हैदराबाद दक्षि‍ण एक्‍सप्रेस और कई अन्‍य ट्रेनों समेत कुल ब‍िलासपुर छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस समेत कुल 28 ट्रेनें आज द‍िल्‍ली, नई द‍िल्‍ली, हजरत न‍िजामुद्दीन और आनंद व‍िहार अपने न‍िर्धार‍ित समय से 1 से लेकर 8 घंटे तक व‍िलंब से चल रही हैं.


 x95v4x
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *