वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालु लुत्फ उठा रहे, पूरा भवन शाम तक सफेद चादर में ल‍िपट जाएगा

वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालु लुत्फ उठा रहे, पूरा भवन शाम तक सफेद चादर में ल‍िपट जाएगा

 नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों को लेकर मौसम व‍िभाग  ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही इन राज्‍यों में पड़ने वाली ठंड, कोहरे और बर्फबारी को लेकर भी अनुमान जताया है. 13 से 16 जनवरी तक मौसम का क्‍या हाल रहेगा, इसका पूर्वानुमान जताया गया है. ताजा खबर अब मां वैष्‍णो देवी  के दरबार त्र‍िकुट पर्वत  और भैरो घाटी से आ रही है. त्र‍िकुट पर्वत स्‍थ‍ित मां वैष्णो देवी के दरबार में आज तड़के बर्फबारी  शुरू हो गई और मां के पवित्र दर्शनों के ल‍िए पहुंचे श्रद्धालु स्‍नोफॉल का पूरा लुत्‍फ उठा रहे हैं.

बताते चलें क‍ि मां वैष्‍णो देवी के दरबार त्रिकुट पर्वत पर साल 2023 की यह पहली बर्फबारी है. माना जा रहा है क‍ि आज शुक्रवार की शाम तक त्रिकुट पर्वत समेत वैष्णो देवी भवन पर बर्फ की सफेद चदर देखने को मिलेगी.

जानकारी के मुताब‍िक त्रि‍कुट पर्वत स्‍थ‍ित मां वैष्णो देवी दरबार सहित भैरों घाटी में शुक्रवार की सुबह ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. स्‍नोफॉल के इस नजारे को देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वह मां के जयकारों के साथ इस बर्फबारी का भी खूब आनंद ले रहे हैं. मां के जयकारे लगाकर श्रद्धालु इस बर्फबारी में गर्माहट पैदा कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस आनंद‍ित करने वाले क्षणों और दृश्‍य को अपने मोबाइल में भी कैद करने में पीछे नहीं दि‍ख रहे हैं.

जानकारी के मुताब‍िक बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसके ल‍िए मंद‍िर प्रशासन ने भी पूरे इंतजाम क‍िए हुए है. श्रीमाता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर जमने वाली बर्फ को हटाने के ल‍िए भी पूरे इंतजाम क‍िए हुए हैं. इसको हटाने का न‍िरंतर प्रयास क‍िया जा रहा है.

इस बीच देखा जाए तो साल के आख‍िर यानी द‍िसंबर माह में और नए साल की शुरुआत के साथ-साथ व‍िंटर वेकेशन में श्रद्धालुओं की संख्‍या में बड़ा इजाफा होता है. वहीं मां के दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस रोमांचक समय का भी पूरे साल इंतजार करते हैं.

आगामी 16 जनवरी तक कुछ इस तरह रहेगा मौसम का हाल

बताते चलें क‍ि भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग ने कहा है क‍ि उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की संभावना है. आईएमडी ने 14 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान लगाया है.

इन राज्‍यों में बना रहेगा शीतलहर का प्रकोप और छाया रहेगा घना कोहरा

वहीं, 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. 15 जनवरी को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. 15 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है और उत्तर भारत में शीतलहर का भी कहर जारी रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक शीतलहर का कहर दिखेगा. वहीं, पहाड़ी इलाकों में पहले से ही बर्फबारी हो रही है ज‍िसके चलते शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है.


Leave a Reply

Required fields are marked *