New Delhi: उर्वशी रौतेला के इवेंट में लगे ऋषभ पंत के नारे, एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर कर दिया

New Delhi: उर्वशी रौतेला के इवेंट में लगे ऋषभ पंत के नारे, एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर कर दिया

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ऋषभ पंत को लेकर सबसे पहले एक इंटरव्यू देने के बाद एक्ट्रेस और क्रिकेट के बीच सोशल मीडिया पर कहासुनी हुई थी. इसके बाद से ऋषभ पंत की तरफ से उर्वशी को लेकर किसी तरह की बयानबाजी या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं देखी गई है, लेकिन उर्वशी रौतेला लगातार ऋषभ पंत के नाम पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में क्रिकेटर एक गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं और उसके बाद से अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं, उर्वशी रौतेला हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉल्टर विरैया’ का प्रमोशन कर रही हैं. उर्वशी की यह फिल्म साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी और स्टाइलिश रवि तेजा के साथ आ रही हैं. हाल ही में उर्वशी विजाग में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं और प्रशंसकों के लिए कुछ शब्द भी कहे, लेकिन उनके इस इवेंट में फैन्स ने जमकर ऋषभ पंत के नारे लगे.

उर्वशी रौतेला जैसे ही स्टेज पर पहुंची तो फैन्स ने ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. उर्वशी रौतेला ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें साफतौर पर ऋषभ पंत के नाम को चिल्लाते हुए लोगों को सुना जा सकता है. जैसे ही उर्वशी स्पीच देने की कोशिश करती हैं फैन्स पंत-पंत चिल्लाने लगते हैं. इस वजह से उर्वशी को अपनी स्पीच भी रोकनी पड़ती है. हालांकि, बाद में उर्वशी बस चिरंजीवी का धन्यवाद देती हैं.

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के कुछ देर बाद उर्वशी रौतेला ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर कैप्शन दिया था- प्रार्थना. उर्वशी के इस पोस्ट पर लोगों ने अंदाजा लगाया था कि यह ऋषभ पंत के लिए किया गया है. इसके बाद जब पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया तो उर्वशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अस्पताल की फोटो शेयर की थी. वहीं, उर्वशी रौतेला की मां मीरा ने ऋषभ पंत की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर उनके लिए दुआ मांगी थी.

बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुकड़ी अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे, जिस वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी में आग लगने से पहले वह उसमें से निकल गए. इसके बाद से वह अस्पताल में ही भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत को मैदान पर वापस लौटने में तकरीबन एक साल का समय लग सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *