Noida में लोगों ने तेंदुए का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाने को कहा

Noida में लोगों ने तेंदुए का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाने को कहा

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई देने के दावों के बीच लोगों ने वन विभाग से फिर तलाश अभियान चलाने को कहा है, वहीं वन विभाग ने कहा है कि उसकी टीम ने परिसर की जांच की है और वहां कोई हलचल नहीं दिखाई दी है। सोसाइटी निवासी मुकेश ने बताया कि तलाश अभियान चला रही वन विभाग की टीम ने निर्माणाधीन इमारत के भूतल क्षेत्र की सफाई करवाने और परिसर में तेंदुआ होने की आशंका जताई थी। इसके बाद मंगलवार शाम को सफाई के दौरान टीम को जानवर की आहट सुनाई दी।

शर्मा ने कहा कि सोसाइटी की रखरखाव करने वाली टीम के सदस्यों ने उस क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने का भी दावा किया है। वहीं इस बाबत जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि टीम परिसर में जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की हलचल दिखाई नहीं दी है। उन्होंने बताया कि लोग अफवाह फैला रहे हैं, जिससे वन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों की परेशानी बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे अफवाह पर ध्यान ना दें।


 t10fpl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *