मौसम खराब में ठप रही हवाई सेवा: निरस्त प्रयागराज से जाने वाली लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों की फ्लाइट

मौसम खराब  में ठप रही हवाई सेवा: निरस्त प्रयागराज से जाने वाली लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों की फ्लाइट

भीषण ठंड और कोहरे का असर रेल व हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है। प्रयागराज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट से मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, भुनेश्वर, भोपाल, चेन्नई जैसे शहरों को जाने सभी फ्लाइटें बुधवार काे निरस्त कर दी गई थीं। यही हाल गुरुवार को भी रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एयरपोर्ट पर अनाउंस के साथ डिस्प्ले भी किया जा रहा कि इन शहरों को जाने वाली फ्लाइट निरस्त रहेंगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारियों का कहना है मौसम में खराबी के चलते अभी यही स्थिति रहेगी। जिन यात्रियों की फ्लाइट निरस्त होती हैं उन्हें किराए की धनराशि वापस भी की जाएगी।

इसी रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। ट्रैकों पर फुल स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है। यही कारण है कि सभी ट्रेनें 4 से 6 घंटे देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैंं। प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, मगध एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस समेत अन्य एक दर्जन ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से पहुंच रही हैं।

अस्पतालों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मरीज
ठंड के चलते लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है। सबसे ज्यादा प्रभावित हार्ट अटैक से हो रहे हैं। मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में प्रतिदिन 5 से 7 मरीज हार्ट अटैक के पहुंच रहे हैं। पुराने हार्ट के मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। यही कारण है कि जनवरी माह में एसआरएन अस्पताल में 25 से ज्यादा मौतें हार्ट अटैक से हुई हैं। डॉक्टर अधिक उम्र के लोगों सलाह दे रहे हैं कि ठंड में ज्यादा सुबह मॉर्निंग वॉक करने से बचें।


 utnvf8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *