ये है सस्ती स्मार्टवॉच शानदार लुक वाली, जेब से बिना फोन निकाले होगी कॉल पर बात,यहीं से सुन सकेंगे गाने भी

ये है सस्ती स्मार्टवॉच शानदार लुक वाली, जेब से बिना फोन निकाले होगी कॉल पर बात,यहीं से सुन सकेंगे गाने भी

Fire-Boltt Infinity की कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. वॉच को ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और गोल्ड ब्लैक वाले कलर ऑप्शन में उतारा गया है

Fire-Boltt Infinity स्मार्टवॉच में 500 nits पीक ब्राइटनेस और 400x400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.6-इंच HD LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है. इससे वॉच से ही कॉल किया भी जा सकता है और आंसर भी किया जा सकता है.

इस नई वॉच में कंपनी ने वॉयस असिस्टेंस का भी सपोर्ट दिया है. ये वॉच Siri और Google Assistant दोनों को सपोर्ट करती है. इसमें 4GB तक स्टोरेज भी दी गई है. ऐसे में इसमें 300 तक गाने भी स्टोर किए जा सकते हैं.

Fire-Boltt Infinity में 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर जैसे हेल्थ बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं.

ये वॉच डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है. साथ ही इसमें 110 वॉच फेस और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये वॉच सिंगल चार्ज में 5 दिन तक चल सकती है. साथ ही इसे फुल चार्ज होने में तीन घंटे तक का समय लगता है.



 tb0u5b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *