कोरोना का खतरा देश-दुनिया में:फर्जी दवाएं चीन में भारत के नाम पर बिक रहीं, जापान में एक हफ्ते में 11 लाख केस

कोरोना का खतरा देश-दुनिया में:फर्जी दवाएं चीन में भारत के नाम पर बिक रहीं, जापान में एक हफ्ते में 11 लाख केस

चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो यहां 13 जनवरी को केसेस का पीक आ सकता है। इस दिन 37 लाख नए मरीज मिलेंगे। वहीं 23 जनवरी को 25 हजार मौतों की आशंका है। इस बीच चीन में भारतीय दवाओं की डिमांड बढ़ गई है। हालत ये है कि ब्लैक मार्केटिंग के साथ ही भारत के नाम पर फर्जी दवाएं बिक रही हैं।

इधर, भारत के उत्तराखंड में XBB.1.5 वैरिएंट का एक केस मिला है। अब देश में इस वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या 8 हो गई है। इसके पहले 3 केस गुजरात में और एक-एक कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिल चुके हैं। XBB.1.5 ओमिक्रॉन का अब तक का सबसे संक्रामक वैरिएंट है।

पहले भारत में कोरोना की स्थिति देखते हैं...

भारत में सोमवार को कोरोना के 170 नए मामले सामने आए। वहीं एक शख्स की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अभी 2,371 एक्टिव केस हैं।

चीन: पासपोर्ट री-न्यू करवाने लाइन लगी

चीन ने 8 जनवरी को तीन साल से बंद सभी बॉर्डर खोल दिए गए। इसके बाद बीजिंग में इमिग्रेशन ऑफिस के बाहर लोगों की लाइन लग गई। ये सभी लोग पासपोर्ट री-न्यू करवाने आए थे। चीन में बॉर्डर खुलने के बाद लोग बिना आइसोलेशन के यात्रा कर सकेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके अलावा चीन सरकार चाहती है कि अमेरिका अपने यहां की कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दे और ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़ा डेटा शेयर करे।

चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना है। शंघाई के पुडौंग और हांगकियाओ एयरपोर्ट से 65 लाख लोगों के आने-जाने की संभावना जताई जा रही है। दोनों एयरपोर्ट्स से 66 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन होगा।

पुडौंग एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स और पैसेंजर्स की संख्या जनवरी में 42% ज्यादा रहेगी। यहां हर दिन करीब एक हजार फ्लाइट्स लैंडिग और टेक-ऑफ करेंगी। यानी हर दिन करीब 84 हजार लोग ट्रैवल करेंगे। इधर, हांगकियाओ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स और पैसेंजर्स की संख्या जनवरी में 46% ज्यादा रहेगी।

जापान में पिछले एक हफ्ते (2 जनवरी-8 जनवरी) में 11 लाख 75 हजार 877 मामले दर्ज किए गए। जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 9 जनवरी को 95,308 मामले सामने आए। इसके पहले एक्सपर्ट्स ने वॉर्निंग जारी की थी। उनका कहना है कि 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों बढ़ सकते हैं।

अमेरिका: XBB.1.5 वैरिएंट के मामले बढ़े

अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि XBB.1.5 वैरिएंट के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर-पूर्वी राज्यों में XBB.1.5 वैरिएंट के 72% मामले हैं। वहीं पूरे देश में इसके 28% केसेस हैं। यह वैरिएंट सबसे पहले न्यूयॉर्क में पाया गया था।

कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 66 करोड़ 88 लाख 9 हजार 44 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 14 हजार 266 मौतें हो चुकी हैं।

अब तक 17 देशों ने चीन के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध

चीन से आने वाले यात्रियों पर स्वीडन, जर्मनी, मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और साउथ कोरिया ने प्रतिबंध लगाए हैं। यहां चीन से आने वाले यात्रियों को नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। मोरक्को ने तो चीन के यात्रियों को बैन ही कर दिया है। ताइवान ने भी चीन से आने वालों के लिए कोविड टेस्टिंग कंपलसरी की है। पाकिस्तान और फिलीपींस भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थाईलैंड और न्यूजीलैंड ने कोई भी प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है।

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच गुजरात में पहला XBB.1.5 वैरिएंट का केस मिला है। यह ओमिक्रॉन का म्यूटेशन है। अमेरिका में यह सबसे तेजी से फैल रहा है। वहां अभी तक इसके 40% से ज्यादा मामले हैं। पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 18% था। BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। अब तक देशभर के एयरपोर्ट्स से 5,666 सैंपल इकट्‌ठे किए गए हैं, जिनमें 53 इंटरनेशनल पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। HK पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर के शुरुआती तीन हफ्ते में ही यहां 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यह आबादी का 18% है



 509nx9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *