New Delhi: शाहिद अफरीदी की टीम में वापसी तय, न्‍यूजीलैंड सीरीज के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड करेगा बड़े ऐलान

New Delhi: शाहिद अफरीदी की टीम में वापसी तय, न्‍यूजीलैंड सीरीज के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड करेगा बड़े ऐलान

नई दिल्‍ली: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (Pakistan vs New Zealand) खत्‍म होने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बड़े बदलाव करेगा. कप्‍तान से लेकर कोच तक इसकी जद में आएंगे. अंतिरम चीफ सेलेक्‍टर शाहिद अफरीदी (Shahid Afrifdi) के भविष्‍य पर फैसला होगा. पीसीबी ने अफरीदी और उनकी टीम को सिर्फ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट और वनडे टीम चुनने की जिम्‍मेदारी दी थी. पूर्व कप्‍तान की पीसीबी की टीम में वापसी तय मानी जा रही है.

शाहिद अफरीदी ने अंतरिम चीफ सेलेक्‍टर बनने के बाद टीम में कई बदलाव किए. उन्‍होंने पुराने प्‍लेयर्स के साथ ही युवाओं को भी टीम में जगह दी. अफरीदी के काम करने के तरीके और साफगोई की तारीफ हो रही है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑलराउंडर को 4 महीने के लिए ही चीफ सेलेक्‍टर बनाया था. अब पीटीआई ने पीसीबी के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि अफरीदी का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी उनके काम से खुश हैं. कार्यकाल विस्‍तार को लेकर अफरीदी और सेठी में बात हो चुकी है. पीसीबी यह फैसला आने वाले 2 टूर्नामेंट को मद्देनजर रख कर करेगा. इनमें एशिया कप और भारत में होने वाला वनडे वर्ल्‍ड कप शामिल है. अफरीदी इन टूर्नामेंट तक चीफ सेलेक्‍टर बने रह सकते हैं.

रमीज राजा के जाने के बाद मिली थी जिम्‍मेदारी

रमीजा राजा की विदाई के बाद पीसीबी चेयरमैन बने नजम सेठी ने शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया था. चयन समिति में पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक, राव इफ्तिखार अहमद और हारून रशीद को भी शामिल किया गया था. समिति के पास न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्‍ट और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्‍मेदारी थी. बता दें कि पाकिस्‍तान सराकर ने क्रिकेट के मामलों को देखने के लिए मैनेजमेंट कमेटी की नियुक्‍त की थी. नजम सेठी की अध्‍यक्षता वाली कमेटी में शाहिद अफरीदी और हारून रशीद भी शामिल हैं. 14 सदस्यीय कमेटी ने मोहम्मद वसीम को चीफ सेलेक्‍टर के पद से हटा दिया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *