सानिया मिर्जा लेंगी टेनिस से संन्यास अगले महीने दुबई में करियर का आखिरी खेलेंगी टूर्नामेंट

सानिया मिर्जा लेंगी टेनिस से संन्यास  अगले महीने दुबई में करियर का आखिरी  खेलेंगी टूर्नामेंट

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया अगले महीने फरवरी में दुबई में WTA 1000 इवेंट के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहेंगी। उन्होंने टेनिस वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी।

सानिया तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। संन्यास लेने से वे पहले इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भाग लेंगी।



 ol1jz6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *