IND vs SL: मेंडिस-शनाका ने तेज गेंदबाजों का खोल दिया धागा, पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा...

IND vs SL: मेंडिस-शनाका ने तेज गेंदबाजों का खोल दिया धागा, पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा...

नई दिल्‍ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच गुरुवार को पुणे में खेला गया. श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की. मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए. कुशल मेंडिस और कप्‍तान दसुन शनाका ने मैदान में चौतरफा शॉट खेलते हुए भारतीय पेसर का धागा खोल दिया. अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने मैच में कुल 10 ओवर डाले, जिसमें उन्‍होंने 138 रन लुटा दिए. अर्शदीप ने 5 नो बॉल फेंकने के साथ 2 ओवरों में 37 रन दिए.

पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गजों ने तेज गेंदबाजों की आलोचना की है. हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है. उन्‍होंने कहा, हमारे तेज गेंदबाज युवा हैं. वाइड या नो बॉल जैसी गलतियां होती हैं. हमें धैर्य रखना चाहिए और वे वास्तव में अच्छी तरह से सीख रहे हैं. मैच के बाद द्रविड़ ने कहा, चूंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक कठिन प्रतियोगिता है इसलिए युवा खिलाड़ियों के साथ इस तरह का ऑफ-डे होने की संभावना है. निश्चित रूप से वे सुधार कर रहे हैं. हमें उनकी मदद करने और समर्थन देने की जरूरत है. अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर खेलना आसान नहीं होता है. आपको काम के दौरान ही सीखना होता है. द्रविड़ ने कहा, अच्छी बात यह है कि इस साल 50 ओवरों के विश्व कप और टी20 मैचों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. हमें इन इन युवा खिलाड़ियों को साबित करने का मौका देना होगा साथ ही, इस दौरान उनका समर्थन भी करना होगा.

फ्री हिट का उठाया पूरा फायदा

भारत के तेज गेंदबाजों ने मैच में कुल 7 नो बॉल फेंकी. अर्शदीप ने 5, शिवम मावी और उमरान मलिक ने 1-1 नो बॉल डाली. श्रीलंकाई बैटर ने इन पर मिली फ्री‍ हिट का फायदा उठाते हुए जमकर रन बटोरे. शिवम मावी ने 4 ओवर में 53 रन, उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन और अर्शदीप ने 2 ओवर में 37 रन दिए.


 h3zc60
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *