15 जनवरी को अग्निवीर सेना भर्ती लिखित परीक्षा:आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 12 शहरों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

15 जनवरी को अग्निवीर सेना भर्ती लिखित परीक्षा:आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 12 शहरों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

अग्निवीर सेना भर्ती की शरीरिक और चिकित्सा परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में होगी। परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में आगरा जोन के 12 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

अग्निवीर सेना भर्ती के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा हुई थी। इन परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम सदर में किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 जनवरी की रात एक बजे एकलव्य स्टेडियम के बाहर पहुंचना होगा। इसके साथ एनसीसी सी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी भी उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया है कि प्रवेश के लिए क्रमशः अग्निवीर जीडी के लिए रात 01 से 03 बजे तक, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी के लिए रात 03 से साढे़ तीन बजे तक, अग्निवीर टेक्निकल के लिए साढे़ तीन से 04 बजे तक तथा ट्रेड्समैन 10वीं व 8वीं के लिए सुबह 04 से 05 बजे तक प्रवेश किए जायेंगे।

मुख्य परीक्षा प्रातः 11 बजे से 12 बजे के मध्य सम्पन्न होगी।

इन जिलों के अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा

आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आगरा जोन के आगरा, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर और मैनपुरी के युवाओं की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना फेस मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। जिस भी कैंडिडेट को कोविड-19 लक्षण होंगे वह कैंडिडेट गेट एंट्री टाइम पर सूचित करेगा, ताकि उनकी व्यवस्था अलग से की जा सके।


 thm7er
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *