छापेमारी: दिल्ली की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में,115 मोबाइल कैदियों के पास मिले

 छापेमारी: दिल्ली की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में,115 मोबाइल कैदियों के पास मिले

दिल्ली की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में छापेमारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान 115 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इससे पहले पिछले महीने 18 दिसंबर की रात को भी विजिलेंस की टीम ने मंडोली जेल में छापा मारा था। इस दौरान 8 मोबाइल और 8 चाकू बरामद किए गए थे।

मध्यप्रदेश के रीवा में एक मंदिर के गुंबद से टकराकर प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई, एक अन्य ट्रेनी गंभीर रूप से घायल हुआ है। कोहरे की वजह से हादसा होने की जानकारी सामने आई है। घटना चोरहटा थाना के उमरी गांव की है। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को ट्रेनिंग देता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब 11:30 पायलट कैप्टन विमल कुमार, ट्रेनी सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी उमरी गांव के पास बने मंदिर के गुंबज से टकरा गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया

इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। इन्हें एक हैकिंग फोरम पर पोस्ट भी किया गया है। इसके स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। ये अब तक के सबसे बड़े साइबर अटैक में से एक है। फिलहाल ट्विटर ने इस घटना पर कोई कमेंट नहीं किया है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली की पटियाला हाउस महाठग सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन पर आरोप तय करेगी। 200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से भी पूछताछ हो चुकी है। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी।

सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की।

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने 2 आत्मघाती हमलावरों समेत 11 आतंकी मारे गिराए

पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 आत्मघाती हमलावरों समेत 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। ISPR ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान के वाना जिला मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है। इस दौरान कमांडर हफीजुल्ला तोरे उर्फ तोरे हाफिज भी मारा गया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को UAPA के प्रावधानों के तहत आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। सरकार ने TRF पर बैन भी लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है।

TRF साल 2019 में अस्तित्व में आया था, जो जम्मू-कश्मीर में हुई कई टारगेट किलिंग में शामिल रहा है। सरकार ने लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबु खुबैब और TRF के कमांडर शेख सज्जाद गुल को आतंकवादी घोषित किया है


 30urj6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *