WhatsApp पर ऐसे हाई क्वालिटी में फोटो भेजेंगे तो हर कोई पूछेगा कैसे किया

WhatsApp पर ऐसे हाई क्वालिटी में फोटो भेजेंगे तो हर कोई पूछेगा कैसे किया

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग किसी के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसे भेजने के बाद कई बार लोग हाई पिक्चर क्वालिटी नहीं मिलने की वजह से निराश भी हो जाते हैं. क्या आप भी वॉट्सऐप के जरिए किसी को भी हाई क्वालिटी के साथ तस्वीरें भेजना चाहते हैं? इसके लिए आपको अलग से किसी भी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर विजिट नहीं करना पड़ेगा.

डायरेक्ट वॉट्सऐप पर ही एक सेटिंग को ऑन करके किसी को भी हाई क्वालिटी के साथ तस्वीरें और वीडियो भेजी जा सकती है.

आमतौर पर लोग वॉट्सऐप के जरिए हाई पिक्चर क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए इसे नॉर्मल नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट बनाना शुरू कर देते हैं. इसी वजह से कई बार लोग इसे ओपन करते समय इग्नोर भी कर देते हैं.

वहीं अगर बहुत सारी तस्वीरें हो तो लोग इनमें से एक या दो को खोलने के बाद बाकी के ऊपर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसी स्थिति में आप बगैर डॉक्यूमेंट बनाएं नॉर्मल भी हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ फोटो शेयर कर सकते हैं.

हाई क्वालिटी में फोटो शेयर करने के लिए करें ये सेटिंग ऑन

1. हाई क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें.

2. अब ऊपर की तरफ राइट साइड में 3 डॉट या ऑप्शन बटन के ऊपर क्लिक कर दें.

3. इसके बाद आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से सेटिंग के ऊपर क्लिक करें.

4. सेटिंग में जाने के बाद यहां storage and data के ऊपर क्लिक करें.

5. सबसे नीचे फोटो अपलोड क्वालिटी के ऊपर क्लिक कर दें.

6. यहां आपको तीन विकल्प auto best quality और data saver देखने को मिलेंगे.

7. इनमें से बेस्ट क्वालिटी के ऊपर क्लिक कर इस सेटिंग को सेव कर लें.

वॉट्सऐप से ऐसे भेजें हाई क्वालिटी में फोटो

1. वॉट्सऐप से किसी को भी बेस्ट क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें.

2. अब जिसे भी फोटो शेयर करना चाहते हैं उनका चैट बॉक्स खोलें.

3. इसके बाद नीचे की तरफ राइट साइड में कैमरा ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें.

4. अगर पहले से तस्वीरें उपलब्ध नहीं है तो फोटो क्लिक कर सकते हैं.

5. इसके अलावा गैलरी ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके उन फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

6. इसके बाद सेंड बटन के ऊपर क्लिक कर इसे शेयर कर दें.


 5cuh6h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *