New Delhi: CTET परीक्षा को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, एग्जाम देने वाले ध्यान से जरूर पढ़ें

New Delhi: CTET परीक्षा को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, एग्जाम देने वाले ध्यान से जरूर पढ़ें

CTET 2022 Exam Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET 2022 परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस (CTET 2022 Exam Notice) जारी किया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (CTET 2022 Exam) के लिए शामिल हो रहे हैं, वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इस नोटिस को चेक कर सकते हैं. यह नोटिस NTA, UPSC, SSC और अन्य परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं के लिए है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक CTET 2022 Exam Notice के जरिए भी आधिकारिक नोटिस (CTET 2022 Exam Notice) देख सकते हैं. CBSE द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाले निकायों से किसी भी सार्वजनिक परीक्षा के आयोजन के लिए CTET परीक्षा की तारीखों से बचने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक परीक्षा को आयोजन करने से पहले सुनिश्चित कर लें की CTET 2022 की डेट क्लैश न हो. ताकि उम्मीदवारों को होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

बता दें कि CBSE CTET की परीक्षा 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी और 1, 2, 3, 4, 6, और 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. देश भर के लगभग 211 शहरों में 20 भाषाओं के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर, 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. उसी के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था.


 tntxob
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *