Vivo Y53t 5G लॉन्च हुआ, फीचर्म में Vivo Y35m स्मार्टफोन जैसा, लेकिन है काफी सस्ता

Vivo Y53t 5G लॉन्च हुआ, फीचर्म में Vivo Y35m स्मार्टफोन जैसा, लेकिन है काफी सस्ता

Vivo Y53t 5G को चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 999 (लगभग 11,980 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1099 रखी गई है. खास बात ये है कि इस फोन के फीचर्स पिछले दिनों लॉन्च हुए Vivo Y35m के जैसे हैं. लेकिन, नए फोन की कीमत इस फोन से कम हैं. इस फोन को चीन में CNY 1,399 (लगभग 16,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. 

Vivo Y53t 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.51-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक LPDDR4x रैम और Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 7nm प्रोसेसर दिया गया है

ये नया फोन Android 13 बेस्ड OriginOS Ocean UI पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल SIM, 5G, डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.1, GNSS, USB Type-C, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh कीहै और इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

इस हैंडसेट को ऑरेंज फ्रूट और ब्लैक ट्रफल कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. चीन में इसकी बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी.


 r2hnh8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *