गाजियाबाद में EMU ट्रेन में लगी आग: पेंट का डिब्बा कोच के ऊपर गिरा था,आग लगते ही यात्री कूदकर भागने लगे

गाजियाबाद में EMU ट्रेन में लगी आग: पेंट का डिब्बा कोच के ऊपर गिरा था,आग लगते ही यात्री कूदकर भागने लगे

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी EMU ट्रेन के कोच में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने कोच से किसी तरह कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। रेलवे पुलिस के अलावा, GRP और थाना पुलिस भी मौके पर दौड़ पड़ी।

ठंड थी इसलिए आग पर काबू पाया गया

ट्रेन में आग लगते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गनीमत रही कि आग फैली नहीं और इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया। ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने के चलते आग लगी है। FOB पर पेंट करने के दौरान कोच के ऊपर पेंट का डिब्बा गिर गया। इससे ट्रेन की छत पर आग लग गई। जैसे ही यात्रियों को इसका पता चला तो यात्री कूदकर भाग निकले। RPF का कहना है कि सुबह करीब 9.56 बजे आग लग गई, जिसे समय पर बुझा दिया गया।


 p57qnr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *