वाराणसी:वाराणसी में अब बैलून और बोट फेस्टिवल होगा:CM योगी 13 जनवरी को आएंगे; PM मोदी वर्चुअली कनेक्ट होंगे

वाराणसी:वाराणसी में अब बैलून और बोट फेस्टिवल होगा:CM योगी 13 जनवरी को आएंगे; PM मोदी वर्चुअली कनेक्ट होंगे

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी टूरिज्म का एक नया सेंटर बना है। इसे लेकर प्रदेश सरकार भी उत्साहित है और वह कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है। वाराणसी के टूरिज्म सेक्टर को गति देने के लिए आगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आएंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को काशी में बैलून और बोट फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह गंगा की रेत पर बसाई जा रही टेंट सिटी का लोकार्पण भी करेंगे।

गंगा विलास क्रूज जाएगा बनारस से डिब्रूगढ़

13 जनवरी को बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज 3200 किलोमीटर लंबी जलयात्रा के लिए रवाना होगा। क्रूज के रवाना होने से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे और क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार, 13 जनवरी के कार्यक्रमों का प्रपोजल सीएम ऑफिस भेज दिया गया है।

SCO के समन्वयकों का सम्मेलन होगा

17 जनवरी से बनारस में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के समन्वयकों के सम्मेलन की शुरुआत होनी है। इसमें SCO के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश के सभी राज्यों के समन्वयक भी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधी गतिविधियों के विस्तार और संभावनाओं पर चर्चा होगी। प्रतिनिधियों के सामने नजीर के तौर पर टेंट सिटी के अलावा बैलून और बोट महोत्सव प्रस्तुत करने की तैयारी है।



 3zte0l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *