BHU का पूर्व छात्र अमेरिका में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बना:अमेरिकी फंड से भारतीय बीमारियों पर रिसर्च; देश में आएगा निवेश डिजीज कंट्रोल पर

BHU का पूर्व छात्र अमेरिका में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बना:अमेरिकी फंड से भारतीय बीमारियों पर रिसर्च; देश में आएगा निवेश डिजीज कंट्रोल पर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पूर्व छात्र डॉ. अभिनव मौर्या को एक अमेरिकी मल्टी नेशनल कंपनी एपेक्स बेट टेक्नोलॉजी का CTO यानी कि चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 2013 में BHU से BSc-AG कर चुके अभिनव इस कंपनी में अमेरिकी सरकार के फंड पर इंडिया में फैलने वाले वायरस पर रिसर्च कर रहे हैं। यह कंपनी अमेरिका में काफी बड़े स्तर पर इंसेक्ट्स द्वारा फैलने वाले रोगों पर काम करती है। अब यहां भारत के वायरल डिजीज पर काम शुरू हुआ है।

अभिनव कहते हैं कि वह वेक्टर डिजीज का तोड़ निकाल रहे हैं। यानी कि एक जीव से इंसान या किसी दूसरे जीव में ट्रांसमिट होने वाले रोग। जैसे कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, वेस्ट नाइल, लंपी आदि वायरस का तोड़ इस कंपनी में रहकर निकाल रहे हैं। ​अभिनव का कहना है कि इस कंपनी में इंडिया में तबाही मचाने वाले वायरस पर हर तरीके से स्टडी की जा रही है। ये बीमारियां जड़ से खत्म हो जाएं, इस पर काम किया जा रहा है। उनकी टीम में 100 से ज्यादा साइंटिस्ट हैं।

3 साल में पूरा होगा रिसर्च

अभिनव ने कहा कि अगले 3 साल में यह रिसर्च पूरा हो जाएगा। इसके बाद सरकार के सहयोग से भारत में इन बीमारियों के बवाव से जुड़े निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। अमेरिकी कंपनियां भारत में डिजीज कंट्रोल की रूपरेखा तैयार करेंगी।

जौनपुर से BHU आए थे BSc करने

डॉ. अभिनव मौर्य जौनपुर स्थित समसपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता अवधेश मौर्य जौनपुर में अधिवक्ता और गायत्री देवी गृहिणी हैं। डॉ. मौर्य ने BHU के कृषि विज्ञान संस्थान से (2009-13) BSc-AG का कोर्स किया था। वह डॉ. राधाकृष्णन हॉस्टल में रहते थे। BHU के बाद IIM-अहमदाबाद से MBA करने लगे। उसी दौरान अमेरिका यूनिवर्सिटी ऑफ नॉदर्न कोलरेडो में रिसर्च फेलोशिप मिल गई। वह भारत से अमेरिका चले गए। वहां पर PhD पूरी की।

Leave a Reply

Required fields are marked *