पंजाब-हरियाणा:बम CM आवास के पास,चंडीगढ़ में आर्मी ने की तैयारी डिफ्यूज करने की, पार्क में ही नष्ट किया जाएगा

पंजाब-हरियाणा:बम CM आवास के पास,चंडीगढ़ में आर्मी ने की तैयारी डिफ्यूज करने की, पार्क में ही नष्ट किया जाएगा

चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित राजिंदरा पार्क में आम के बाग में मिले बम को जल्द डिफ्यूज कर दिया जाएगा। यह जिंदा बम सोमवार दोपहर को मिला था। जिसके बाद आर्मी की टीम बुलाई गई है। आर्मी टीम थोड़ी देर में इसे पार्क में ही डिफ्यूज करेगी। आर्मी की चंडी मंदिर स्थित वेस्टर्न कमांड के 2 कर्नल पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। यह मामला इसलिए बड़ा हो गया क्योंकि जहां बम मिला, उसके आसपास ही पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर का सरकारी घर है। वहीं यह पूरा इलाका VVIP है

आर्मी की टीम सिक्योरिटी जैकेट्स पहनकर बम की कर रही जांच।

मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद।

हेलीपैड भी पास में है, इसलिए मचा हड़कंप

जिस जगह यह जिंदा बम मिला, उसके कुछ दूरी पर हेलीपैड है। जहां पर दोनों मुख्यमंत्रियों के हेलिकॉप्टर उतरते हैं। इसी वजह से जिंदा बम मिलने का पता चलते ही चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं पंजाब और हरियाणा पुलिस के सीनियर अफसर भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

स्ट्राइक करने पर फट सकता है बम

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह जिंदा बम है तो स्ट्राइक करने की स्थिति में फट सकता है। पहले भी ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब कबाड़ में खरीदे ऐसे बम को तोड़ने के लिए हथौड़ा या अन्य भारी चीज से वार किया गया तो वह फट गया। इस वजह से पुलिस की टीमें पूरी एहतियात बरत रही हैं

100 मीटर तक तबाही फैलाने में सक्षम बम

कल रात को बम के जिंदा होने की वजह पुलिस ने तुरंत उसे फाइबर के ड्रम में रख दिया। उसके आसपास रेत की बोरियां लगा दी ताकि अगर यह फटे तो आसपास कोई नुकसान हो। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर यह बम फट जाता तो आसपास के 100 मीटर के इलाके को तबाह कर सकता है।


 96df1m
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *