RAS अधिकारियों के प्रमोशन कैडर रिव्यू पर टकराव से अटके:5 प्रतिशत पद भी बढ़ते तो 5 RAS बनते IAS, अब 2024 में होंगे प्रमोट

RAS अधिकारियों के प्रमोशन कैडर रिव्यू पर टकराव से अटके:5 प्रतिशत पद भी बढ़ते तो 5 RAS बनते IAS, अब 2024 में होंगे प्रमोट

राजस्थान में IAS कैडर रिव्यू 2022 में नहीं होने से 5 RAS अधिकारियों का प्रमोशन 2024 तक के लिए टल गया है। केंद्र और राजस्थान के बीच में IAS के कैडर में बढ़ोतरी को लेकर सहमति नहीं बनने का नुकसान 5 RAS अधिकारियों को हो गया। अगर इसी साल 5 प्रतिशत पदों में बढ़ोतरी के साथ भी कैडर रिव्यू होता तो उसके एक तिहाई हिस्से के रूप में 5 RAS अधिकारियों का भी IAS में प्रमोशन हो जाता। मगर कैडर रिव्यू होने से ऐसा अब नहीं हो पाया।

दरअसल राजस्थान का कैडर रिव्यू 2021 से पैंडिंग है। इसे लेकर राजस्थान सरकार कम से कम 16 प्रतिशत कैडर बढ़ोतरी की मांग कर रहा है। वहीं केंद्र इसमें लगभग 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात कर रहा है। IAS कैडर को लेकर सहमति नहीं बन पाने से 2022 में कैडर रिव्यू नहीं हो पाया। ऐसे में 5 RAS अधिकारियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा।

दरअसल, जब भी कैडर रिव्यू में पोस्ट बढ़ती हैं तो उसका एक तिहाई हिस्सा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जाता है। ऐसे में अगर 5 प्रतिशत पर भी सहमति बनने से कैडर रिव्यू हो जाता तो IAS के 16 पद राजस्थान का मिलते। इसमें से 5 पद RAS अधिकारियों के होते। ऐसा होने की स्थिति में 1 जनवरी 2023 की वैकेंसी के अनुसार इन अधिकारियों की पदोन्नति हो जाती। अब 1 जनवरी 2024 की रेफरेंस डेट के अनुसार इनकी पदोन्नति होगी।

इन अधिकारियों की नहीं हो पाई पदोन्नति

राजस्थान में कैडर रिव्यू अगर 5 प्रतिशत भी होता तो वरिष्ठता के आधार पर पांच RAS अधिकारी IAS बन जाते। ये अधिकारी होते CMO के संयुक्त सचिव शाहीन अली खापन, परिवहन मंत्री के स्पेशल असिस्टेंट आकाश तोमर, वित्त व्यय विभाग के संयुक्त शासन सचिव अरुण कुमार हसीजा, नगरीय विकास विभाग के संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल और जिला परिषद अजमेर के CEO गजेंद्र सिंह शेखावत। ये सभी 1997 बैच के RAS अफसर हैं।

16 RAS रिटायर हुए अब 16 बनेंगे IAS

राजस्थान में 2022 में 16 RAS अफसर रिटायर हुए। इनमें कुछ IAS भी थे। ऐसे में अब 2023 में इन 16 पदों पर नए RAS अफसर प्रमोट होंगे और आईएएस अफसर बनेंगे। ये वरिष्ठता के आधार पर तय होंगे। वहीं कैडर रिव्यू होने पर जितने नए पद आईएएस के राजस्थान को मिलेंगे। उसके एक तिहाई पदों पर भी RAS अधिकारी प्रमोट होकर आईएएस बनेंगे।

राजस्थान में फिलहाल 313 पद, 247 आईएएस कार्यरत

राजस्थान में फिलहाल आईएएस के 313 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 247 IAS राजस्थान में फिलहाल कार्यरत हैं। राजस्थान कैडर के कई IAS प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भी पोस्टेड हैं। इसके अलावा राजस्थान में फिलहाल 896 RAS अफसर भी पोस्टेड हैं। हाल ही में राजस्थान में कई IAS अधिकारियों के प्रमोशन होने हैं। जिसके बाद राजस्थान में IAS और RAS अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।


 6j7otu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *