नए साल का जश्न कोरोना के खतरे के बीच: सजे टूरिस्ट स्पॉट्स भी,सरकार ने मास्क की अपील की, हुड़दंगियों से निपटने तैयार पुलिस भी

नए साल का जश्न कोरोना के खतरे के बीच: सजे टूरिस्ट स्पॉट्स भी,सरकार ने मास्क की अपील की, हुड़दंगियों से निपटने तैयार पुलिस भी

आज साल का आखिरी दिन है। कल कैलेंडर के साथ साल भी बदल जाएगा। 2023 के स्वागत के लिए हर कोई आतुर है। टूरिस्ट स्पॉट्स पर होटल, पब वालों ने भी तैयारी कर ली है। इधर, नए साल के जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए भी कमर कस ली है।

नए साल के जश्न में कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है। सरकार ने मास्क पहनने की अपील की है। पिछले दिनों कोविड से निपटने के लिए हुई तैयारियों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मास्क यूज करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि सावधानी से ही सुरक्षित रहा जा सकता है।

आइये जानते हैं नए साल के स्वागत के लिए कहां क्या तैयारियां हैं...

सबसे पहले बात राजस्थान की, यहां पानी से आसमान तक होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

राजस्थान में नए साल के जश्न के लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में इस बार जंगल से लेकर आसमान और झील से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसमें शामिल होकर सैलानी नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए अभी से खास मेहमान राजस्थान पहुंचना शुरू हो गए हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार के साथ केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से टूरिस्ट की आवाजाही कम हो गई थी। इस बार बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान में जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें रोजाना 50 से 55 हजार सैलानी जयपुर और 40 से 50 हजार उदयपुर पहुंच रहे हैं। इसी तरह जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, रणथंभौर, पाली और माउंट आबू में भी हर दिन लगभग 2 लाख सैलानी पहुंच रहे हैं। जिनकी संख्या नए साल तक और बढ़ सकती है।

मध्यप्रदेश में इस बार हैप्पी न्यू ईयर का जश्न दिल खोलकर मनाने के लिए तैयार हो जाएं। न तो प्रशासन की पांबदी रहेगी और न ही मौसम ज्यादा कूल होने वाला है। ठंड का तो एहसास होगा, लेकिन यह जश्न में खलल नहीं डालेगी। मौसम विभाग की मानें तो सबसे ठंडा ग्वालियर रहेगा, जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक आ सकता है। पिछले साल यहां न्यू ईयर में रात का पारा 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक आ गया था।

भोपाल-इंदौर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम पारा 15 डिग्री तक रह सकता है। ओंकारेश्वर में रात का पारा सबसे ज्यादा 17 डिग्री तक रहेगा। 31 दिसंबर 2022 की रात 12 बजे से 1 जनवरी 2023 की सुबह 6 बजे तक प्रदेश भर में कहां-कहां कैसा रहेगा मौसम और न्यूनतम तापमान यह जानने के लिए

नए साल के जश्न को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सावर्जनिक जगहों पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अपील की- नए साल का स्वागत सरल और शालीन तरीके से करें। महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ न हो, धार्मिक स्थलों और टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा की व्यस्था रहे, इसके लिए पुलिस सतर्क है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *