कांग्रेस के संस्कार गद्दार, नकारा व निकम्मा कहना ही:अरूण सिंह बोले- माफियाओं के आगे राज्य सरकार ने किया सरेंडर

कांग्रेस के संस्कार गद्दार, नकारा व निकम्मा कहना ही:अरूण सिंह बोले- माफियाओं के आगे राज्य सरकार ने किया सरेंडर

भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में मीडिया से मुखातिब होते हुए राजस्थान में भ्रष्टाचार, पेपर लीक व कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा। प्रदेश प्रभारी भरतपुर संभाग के दौरे पर आए हैं।

उन्होंने कहा राज्य सरकार के संरक्षण व नेताओं की भागीदारी के बीच पेपर लीक हो रहे हैं। इसलिए माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। देश में पहली बार राजस्थान में देखा गया है कि बस में बैठाकर पेपर लीक कराया गया। एक सीट के लिए 7 से 10 लाख रुपए तक की बोली लगाई गई। संगठित गिरोह द्वारा चलती बस के अंदर चीटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस द्वारा चुनाव में वादा करने के बावजूद बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, उद्योग-धंधे नहीं लगे, इसके चलते नौकरियां नहीं मिलने से बेरोजगारी दर 6% से बढ़कर 34% पर पहुंच गई है।

मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं

अरुण सिंह ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हम लोगों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं। हमारे सभी नेता एक साथ बैठते भी हैं और संगठन का काम करते हैं। कोई एक भी स्टेटमेंट बता दें जिसमें भाजपा के एक नेता ने किसी दूसरे नेता को गद्दार कहा हो, भाजपा के नेता कभी एक-दूसरे के बारे में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करते। जबकि कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को गद्दार, नकारा व निकम्मा कहते हैं, लेकिन भाजपा में ऐसा कभी किसी नेता ने एक-दूसरे के लिए नहीं कहा।

चुनाव से पहले झूठे वादे करेगी कांग्रेस

राज्य सरकार द्वारा गरीबों को राशन किट व गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के सवाल पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा 4 साल तक मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे और अब गरीबों को राहत देने की बात कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसानों को राहत देने के लिए डीजल-पेट्रोल के दाम तो कम कर देते। राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तरप्रदेश में डीजल-पेट्रोल के दाम कम हैं। लेकिन चुनाव से पहले जनता को लॉलीपॉप देने और झूठे वादे करने से अब जनता कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी।

भाजपा जो कहती है उससे ज्यादा करती है

उन्होंने कहा- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की योजना पर अरुण सिंह ने कहा केंद्र सरकार पिछले ढाई साल से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन दे रखी है और अभी मुफ्त राशन वितरण योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। भाजपा जो कहती है उससे ज्यादा करती भी है, जबकि कांग्रेस के नेता जो कहते हैं उसका 1% भी काम नहीं करते। बीजेपी कांग्रेस और भाजपा की सरकारों में अंतर होता है।

इससे पहले और वसीम ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में लॉक लगाकर खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच समेत जिलाध्यक्ष व कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


 0muok7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *