आबकारी मंत्री के खिलाफ बीजेपी नेता की लामबंदी में प्रधानों ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात ,मंत्री पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

आबकारी मंत्री के खिलाफ बीजेपी नेता की लामबंदी में प्रधानों ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात ,मंत्री पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

अपनी ही पार्टी के मंत्री के खिलाफ बीजेपी नेता ने कई प्रधानों को लांबमद कर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के विरुद्ध एक शिकायती पत्र प्रदेश अध्यक्ष को दिया ।

बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान में जिला संयोजक कार्यालय निर्माण और अध्यक्ष साधन सहकारी समिति लिमिटेड बावन रंजीत सिंह के नेतृत्व में आस पास के कई ग्राम प्रधानों ने आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पर उत्पीड़न के आरोप लगाए । शिकायत पत्र में लिखे के अनुसार...

हम सभी हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र के नागरिक है यहां सदर के विधायक माननीय नितिन अग्रवाल जी है, जोकि पूर्व सपा सरकार में थे तभी से वह लगातार हम सभी को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे है उन्होने सपा सरकार में रहते हुए हम सभी पर फर्जी मुकदमे आदि में फसाकर अब जिला बदर कराने तक की कार्यवाही करा दी है तथा हम सभी प्रधानगणो को जिला बदर कराके गांव के होने वाले विकास कार्यों में अपने हारे हुए प्रत्याशियों के सहारे बाधा डालते है अपात्रो को पात्र कराने आदि में दबाव बनाते है न करने पर जांच आदि करवाकर ग्राम पंचायतो के खातो को सीज करने का कार्य करते है तथा बाद में सम्मितियों का गणन कराके ग्राम पंचायत में अपने हारे हुए समाजवादी कार्यकर्ताओं को पावर सौपने का कार्य करते है।

यहां सदर क्षेत्र के बावन विकास खण्ड में माननीय मंत्री जी के विशेष कार्यकर्ता नाजिम खां एवं अन्य का पूरा आतंक है जो हम सभी मूल भा०ज०पा० कार्यकर्ताओं का शोषण करते है, हरदोई सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत-बरेला तिगांवा, विकास खण्ड बावन एवं ग्राम पंचायत पिपरी निवादा विकास खण्ड हरियावां के प्रधान साथियों का वित्तीय एवं प्रशानिक पावर सीज करवा दिया है तथा ग्राम पंचायत निजामपुर व गंगौली विकास खण्ड बावन के प्रधान पतियों को जिला बदर करवा दिया है, जिसके बाद दो ग्राम पंचायतों में उनके सपा कार्यकर्ता आतंक फैलाये हैं।

यहां गौरतलब है कि प्रधानों के नेतृत्वकर्ता रंजीत सिंह ने विधानसभा चुनावों से पहले भी सोशल मीडिया पर लिखकर नितिन अग्रवाल और उनके पिता नरेश अग्रवाल पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और रंजीत सिंह पिछले लंबे समय से जिला बदर चल रहे हैं । 



 n65x89
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *