देश में खतरा कोरोना का.पॉजिटिव मिले 3 दिन में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स.मॉक ड्रिल देशभर के अस्पतालों में तैयारियों के लिए

देश में खतरा कोरोना का.पॉजिटिव मिले 3 दिन में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स.मॉक ड्रिल देशभर के अस्पतालों में तैयारियों के लिए

पिछले 3 दिन में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें श्रीलंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु आई एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची भी शामिल है। कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को देश के करीब सभी राज्यों में मॉक ड्रिल की गई।

देश में मंगलवार को 188 कोरोना के केस मिले। इनमें केरल में सबसे ज्यादा 39 केस मिले हैं। कहीं से भी संक्रमण से मौत की खबर नहीं है। एक्टिव कोविड केसों की संख्या 2,495 है। देश में अब तक 4.46 करोड़ कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं। डेटा हेल्थ मिनिस्ट्री और कोरोना आउटब्रेक से लिया गया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने UAE से आने वाले पैसेंजर्स के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ डोज को पार कर गया है।

बिहार में कोरोना केसेस में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में रविवार तक कोई भी एक्टिव केस नहीं था। अब यहां केसों की संख्या 14 है। इनमें से 12 अकेले गया में हैं।

कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत तय कर दी है। भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। केंद्र ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी।

मध्य प्रदेश.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम ने सीहोर जिला अस्पताल में कोविड की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में अभी कोविड के नए वैरिएंट के मरीज नहीं है, लेकिन सावधानी रखना आवश्यक है। उन्होंने अस्पताल परिसर में कुछ लोगों को मास्क भी लगाए।

दिल्ली: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को LNJP अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियो का जायजा किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 2 हजार में से 450 बेड्स कोविड के लिए रिजर्व किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर पिछली बार की तरह इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। पिछली बार कोरोना के दौरान इस अस्पताल में 25 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज किया गया

हरियाणा.राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने सारी तैयारी कर रखी है, किसी चीज की कमी नहीं है। हमारे पास हर जिले में टेस्टिंग के लिए RT-PCR मशीन है, जितने अस्पताल में 50 से ज्यादा बेड हैं वहां पर PSA प्लांट लगवा दिया है और हमारे पास करीब 6 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 60 हजार आइसोलेटेड बेड हैं।

गुजरात. राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी मंगलवार को कोविड सेंटर्स पर मॉक ड्रिल करने पहुंचे। गुजरात सरकार ने कहा कि में जरूरत पड़ने पर कम से कम एक लाख बेड और वेंटिलेटर वाले 15 हजार ICU को कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किया गया है।

कर्नाटक. स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का खतरा कम है, लेकिन बच्चों, बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है।

सिक्किम. राज्य सरकार ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से राज्य में फिर से कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है।


 gxyibp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *