UP: बिल न चुकाने पर मरीज को बनाया बंधक, पीड़ित ने CM और डिप्टी सीएम से की शिकायत

UP: बिल न चुकाने पर मरीज को बनाया बंधक, पीड़ित ने CM और डिप्टी सीएम से की शिकायत

लखनऊ में एक निजी अस्पताल पर बिल न चुकाने पर चार दिन से मरीज को बंधक बनाए जाने का आरोप है। मरीज ने वीडियो वायरल कर सीएम पोर्टल और डिप्टी सीएम से शिकायत भी की है।

बस्ती जिले के पोखरनी के रहने वाले कृष्ण लाल यादव का बिड़ला हेल्थ इश्योरेंस कंपनी से बीमा है। मरीज के तीमारदार के मुताबिक, मेडिकल इंश्योरेंस होने के कारण ही महंगे अस्पताल का रुख किया था। एडमिट होने के टाइम वेरिफिकेशन भी कराया गया, बाद में न जाने अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनी के बीच में क्या हुआ कि बिना कैश पेमेंट के डिस्चार्ज और इलाज नही किया जा रहा हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में मरीज कृष्णा लाल यादव कह रहे हैं कि 15 दिसंबर को भर्ती होते समय अस्पताल ने बीमा कंपनी से सहमति मांगी थी। बीमा कंपनी ने उसे अप्रूव भी कर दिया। मगर, 22 दिसंबर को डिस्चार्ज के समय अस्पताल ने दो लाख 34 हजार रुपए का बिल थमा दिया। मरीज ने भुगतान में असमर्थता जताई तो उसे रोक लिया गया। वीडियो में भर्ती मरीज कह रहा हैं कि 4 दिनों से न हीं उसका इलाज किया जा रहा है। न ही खाना दिया जा रहा है।उसे जबरन बंधक बनाकर रखा गया हैं।

बिल जमा नहीं होने के कारण नहीं हो रहा इलाज

चंदन अस्पताल के एमडी डॉ. फारुख अंसारी ने बताया कि मैं कुछ दिनों से बाहर हूं, चिकित्सा अधीक्षक ही इस बारे में बता सकते हैं। वही, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राज गोपाल रेड्डी ने बताया कि बिल जमा नही होने के कारण मरीज का इलाज और ड्रेसिंग नही हो रहा हैं। फिट होने पर ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।


 mv68db
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *