रेल में सफ़र करते हैं तो जाननी जरूरी हैं ये बातें , ज्ञान लीजिये और बांटिये

रेल में सफ़र करते हैं तो जाननी जरूरी हैं ये बातें , ज्ञान लीजिये और बांटिये

रेल सफर की कुछ ऐसी जानकारियां जो सबको मालूम होनी चाहिए

ऑनलाइन वेटिंग रिजर्वेशन अगर कन्फर्म न हो तो स्वतः ही कैंसल हो जाता है  और क्लेरिकल चार्जेज कट कर पैसा आपके एकाउंट में आ जाता है।

वेटिंग टिकट यदि वो ऑनलाइन हो तो वो invalid टिकट होता है क्योंकि वो आलरेडी कैंसल हो चुका होता  है और आप उस टिकट पर  यात्रा नहीँ कर सकते।

इमरजेंसी में विंडो से  बुक किये गए हार्डकॉपी  वेटिंग टिकेट के साथ ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं, लेकिन बर्थ के हकदार नहीं होंगे।

विंडो वेटिंग टिकट के साथ AC कोच बोर्ड करने से TTE आपको रोक सकता है और आपको ट्रेन से उतार भी सकता है। 

प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट ले कर आप ट्रेन बोर्ड कर सकते हो और TT E के आते ही उसे टिकट बनाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हो।, बर्थ होने पर वो बर्थ दे  सकता है। 

इस केस में आप बेटिकट यात्री नहीं माने जा सकते, प्लेटफार्म टिकट या जनरल टिकट इस बात का सबूत है कि आप ने उस शहर के स्टेशन से ही ट्रेन बोर्ड की है, तो पेनल्टी originating स्टेशन से नहीं लगेगी। 

TTE किसी भी दशा में किसी महिला को जिसके पास वेटिंग टिकट है ट्रेन से नहीं उतार सकता।

ट्रेन चलने के बाद अगले स्टेशन तक TTE पैसेंजर का इंतजार करता है, अगले स्टेशन के बाद वो बर्थ किसी अन्य को अलॉट कर सकता है, लेकिन अगले  स्टेशन के आने तक नहीं।

राजधानी ट्रेन और अन्य ट्रेन के AC कोच के TTE की  duty है कि रात के समय वो गेट खुला रखे।

राजधानी ट्रेन में खाने के साथ मेनू कार्ड मांगना आपका अधिकार है, खाने की क्वालिटी अच्छी न होने पर शिकायत भी की जा सकती है।

RAC टिकट वो टिकट होता है, जिसमें आपको सिर्फ़ बैठने के लिए साइड लोअर बर्थ मिलती है, एक अन्य co-passnger के साथ।

ट्रेन में किसी भी मदद के लिए TTE से सम्पर्क करना चाहिए,या 139 पर on line मदद माँगिये।

स्लीपर कोच या 3rd AC कोच में मिडिल बर्थ सिर्फ रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही खोल सकते हैं, आपसी सहमति पर दिन में भी खोल सकते हैं।

स्लीपर कोच या 3rd AC कोच में, दिन में , लोअर बर्थ पर मिडिल और upper बर्थ वाले यात्री भी बैठने के अधिकारी होते हैं,आप उन्हें बैठने से मना नहीं कर सकते।

एक valid ID हमेशा अपने साथ रखें, ID न होने पर TTE  टिकट को कैंसल बता सकता है।

तत्काल रिजर्वेशन सेवा से टिकट बुक किया हो तो यह  बहुत  जरूरी है, और वही ID कैर्री करें जो तत्काल रिजर्वेशन के समय फॉर्म में भरी हो।

वेटिंग तत्काल टिकट कभी न लें, यात्रा के समय  यह भी इनवैलिड होता हैं।

टिकट बुक करने के बाद एक बार बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं।

टिकट बुक करते समय टिकट upgradation का ऑप्शन हमेशा टिक करें, ऐसा करने से आपका  क्लास अपग्रेड हो सकता है, जैसे 3rd AC स 2nd AC 

500km के बाद जर्नी break कर सकते हैं और उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं, इसके लिए स्टेशन पर उतर कर  स्टेशन मास्टर को सूचित करना होगा।

अगर आप अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन बदल कर दूसरी  ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और पहली ट्रेन late हो गई हो और दूसरी ट्रेन नियत समय पर चली गयी हो तो स्टेशन पर उतर कर सबसे पहले स्टेशन मास्टर को बताएं कि इस वजह से आपकी ट्रेन मिस हो गई, वो देरी से आने वाली ट्रेन का टाइम आपके टिकट पर लिख देगा, स्टाम्प के साथ, फ़िर आप अगली उपलब्ध ट्रेन से उसी टिकट पर यात्रा कर सकेंगे, लेकिन बर्थ  मिलने की गारन्टी नहीं होगी।



 yzo9dj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *