मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट. प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख; 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया

मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट. प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख; 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में ईंट भट्टे की चिमनी में हुए विस्फोट की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 से ज्यादा घायल हुए हैं. रामगढ़वा के नारीरगिर गांव के सरेह में कल यह हादसा हुआ था. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण मलबा हटाने का कार्य अवरुद्ध हो गया है. मलबे में और लोगो के दबे होने की आशंका है. गंभीर रूप से जख्मी 9 लोगों का मोतिहारी, रामगढ़वा और रक्सौल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है.

मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ठंड और घने कोहरे के कारण राहत कार्य में हो रही परेशानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से उनके कार्यालय ने आज सुबह एक ट्वीट किया, मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस सीजन में पहली बार ईंट भट्ठा शुरू हुआ था. चिमनी से निकलता धुआं देख वहां काम करने वाले मजदूर खुशी में जश्न मना रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ और चिमनी के ऊपर का हिस्सा फट गया. मलबे की चपेट में आने से लोगों की मौतें हुई हैं.

हादसे में चिमनी मालिक की भी मौत हो गई. शुक्रवार देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 16 घायलों को मलबे से निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं 8 शव बरामद किए गए. ईंट भट्ठा मालिकों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम को चिमनी में आग फूंकी गई थी. इसको लेकर वहां पार्टी रखी गई थी. इसमें शामिल होने के लिए काफी लोग आए थे. अचानक शाम 4:30 बजे के करीब जोरदार विस्फोट के साथ चिमनी का बामा ऊपरी हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, और वहां मौजूद लोग मलबे की चपेट में आ गए. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेस में लकड़ी अधिक जलाने से धुएं का प्रेशर बढ़ा और चिमनी ब्लास्ट हो गई.

हादसे के मृतकों में चिमनी के एक पार्टनर 35 वर्षीय इरशाद के अलावा दीपक कुमार, बुधाई लाल, सुभाष कुमार, इलियास अहमद, 25 वर्षीय अनिल बैठा, 50 वर्षीय बन्नू मियां और 25 वर्षीय साजिद मियां शामिल हैं. दूसरे चिमनी मालिक नूरूल हक के साथ अमरेश कुमार, मुकेश राम, आलमगीर, अब्दुल हक, अजय कुमार, राकेश कुमार, उमेश राम, असानुल्लाह अस्पातल के आईसीयू में भर्ती हैं. सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक घायल ने बताया कि हादसे के वक्त चिमनी के आस-पास करीब 50-60 लोग मौजूद थे. विस्फोट के बाद लोग कुछ सोच-समझ पाते, चिमनी का लगभग 50 फीट ऊपरी हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया और लोग उसके नीचे दब गए.

Leave a Reply

Required fields are marked *