हर सड़क पर वाहन चलाने की स्‍पीड तय है, चाहे एक्‍सप्रेसवे हो या फिर गांव की सड़क

हर सड़क पर वाहन चलाने की स्‍पीड तय है, चाहे एक्‍सप्रेसवे हो या फिर गांव की सड़क

नई दिल्‍ली देश की सभी सड़कों पर वाहन चलाने की स्‍पीड तय है. चाहे एक्‍सप्रेसवे हो या फिर गांवों सड़कें. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों की स्‍पीड तय कर रखी है. ये स्‍पीड अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए अलग-अलग है. नगर पालिका या गांवों की सड़कों पर स्‍पीड के संकेतक तो नहीं लगे होते हैं लेकिन तय स्‍पीड से तेज चलाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालाना भी कर सकता है. आइए जानें किस तरह की रोड पर कितनी स्‍पीड से वाहन चला सकते हैं.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर की सड़कों को चार श्रेणी में बांटा है. पहला एक्‍सप्रेसवे, दूसरा डिवाइडर वाली चार लेन या इससे अधिक लेन वाली रोड, तीसरा नगर पालिका की सीमा वाली सड़कें और चौथी श्रेणी में अन्‍य सड़कें रखी गयी हैं इसमें ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी शामिल हैं.

वाहनों की छह श्रेणी रखी गयी है. जिसमें पहला एम 1 श्रेणी के वाहन हैं, यानी ऐसे वाहन जिसमें चालक के अलावा नौ सीट हों, इसमें सभी प्रकार की कारें शामिल हैं. दूसरी श्रेणी में एम 1 और एम 3 श्रेणी के वाहन यानी चालक के अलावा नौ या इससे अधिक सीटों वाले वाहन हैं. तीसरी में एन श्रेणी यानी माल ढुलाई वाले वाहनों को रखा गया है. चौथी श्रेणी में बाइक हैं. पांचवीं श्रेणी में क्‍वाड्रिसाइकिल और छठवीं में तिपहिया वाहनों को रखा गया है. इस तरह वाहनों की छह और सड़कों की चार श्रेणी तय की गयी हैं.

एम 1 श्रेणी, यानी चालक के अलावा नौ सीट वाले वाहन, सभी कारें शामिल हैं -एक्‍सप्रेसवे पर इन वाहनों की स्‍पीड 120 किमी.प्रति घंटे, डिवाइडर वाली चार लेन या इससे अधिक लेन की रोड में अधिकतम स्‍पीड 100 किमी. प्रतिघंटे, नगर पलिका सीमा क्षेत्र की सड़कों पर अधिकतम स्‍पीड 70 किमी. प्रतिघंटे व अन्‍य सड़कों पर 70 किमी. प्रतिघंटे की स्‍पीड तय है.

. एम 1 और एम 3 श्रेणी, यानी ऐसे वाहन जिसमें चालक के अलावा नौ या इससे अधिक सीट हों  इन वाहनों की एक्‍सप्रेसवे पर अधिकतम स्‍पीड 100 किमी. प्रतिघंटे, चार लेन या इससे अधिक बीच में डिवाइडर वाली रोड पर अधिकतम 90 किमी. प्रतिघंटे, नगर पलिका सीमा क्षेत्र की सड़क पर 60 किमी. प्रतिघंटे व अन्‍य सड़कों पर भी 60 किमी. प्रतिघंटे की स्‍पीड तय है.

.एन श्रेणी, यानी माल ढुलाई वाले वाहन – इन वाहनों की एक्‍सप्रेसवे पर अधिकतम स्‍पीड 80 किमी., बीच में डिवाइडर चार लेन या इससे अधिक लेन की रोड पर अधि‍कतम 80 किमी. बीच में डिवाइडर , नगर पलिका सीमा क्षेत्र की सड़कों पर 60 किमी. प्रति घंटे या अन्‍य सड़कों पर 60 किमी. प्रति घंटे की स्‍पीड तय है.


 nim1gl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *