Galaxy A सीरीज में दो नए पेश करेगी स्मार्टफोन,Samsung, 10,000 रुपये से कम होगी कीमत

Galaxy A सीरीज में दो नए पेश करेगी स्मार्टफोन,Samsung, 10,000 रुपये से कम होगी कीमत

नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग इस सप्ताह गैलेक्सी ए सीरीज में दो नए हैंडसेट पेश करेगी. इसमें Galaxy A04 और Galaxy A04e स्मार्टफोन शामिल हैं. इन हैंडसेट को कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि ये स्मार्टफोन रैम प्लस फीचर के साथ आएंगे. इन हैंडसेट में यूजर्स अपनी डिमांड के अनुसार हैंडसेट में वर्चुअल रैम जोड़ सकेंगे. कथित तौर पर गैलेक्सी A04 और गैलेक्सी A04e दोनों में कंपनी 5,000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है. और दोनों हैंडसेट बजट कैटेगरी में आएंगे.

इससे पहले पहले खबर आई थी कि Samsung Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को गीकबेंच डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है. Samsung Galaxy A04 Core को मॉडल नंबर SM-A042F/DS के साथ BIS डेटाबेस में लिस्ट किया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि Galaxy M04 में SM-M045F/DS मॉडल नंबर होगा.

 सैमसंग गैलेक्सी ए04 कोर में 3 जीबी रैम हो सकती है और यह एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है. कथित तौर पर यह हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G35 SoC द्वारा संचालित हो सकता है जिसे GE832 GPU के साथ जोड़ा गया है.

 की बात करें, तो हैंडसेट के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है. इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन फ्रंट में 5MP कैमरा मिलता है.





 14e0t5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *