RRR और द लास्ट फिल्म शो शॉर्टलिस्ट हुई, इन 2 भारतीय प्रोजेक्ट्स को भी अकादमी ने दी एंट्री

 RRR और द लास्ट फिल्म शो शॉर्टलिस्ट हुई, इन 2 भारतीय प्रोजेक्ट्स को भी अकादमी ने दी एंट्री

मुंबई.  एसएस राजामौली की आरआरआर और गुजराती फिल्म द लास्ट फिल्म शो छैलो शो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. फिल्म को ऑस्कर 2023 अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. इसके अलावा दो भारतीय डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स को सेलेक्ट किया गया है. इन भारतीय फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज को अलग-अलग कैटेगरी में सेलेक्ट किया गया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं इन भारतीय प्रोजेक्ट्स की जानकारी अकादमी द्वारा जारी किए गए बयान से मिली है.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि की घोषणा की, जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक ओरिजिनल स्कोर, म्यूजिक ओरिजिनल सॉन्ग, एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, साउंड और विजुअ इफेक्ट्स शामिल हैं.

 छैलो शो का दुनिया की 14 फिल्मों से मुकाबला

पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म छैलो शो लास्ट फिल्म शो सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है. अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छैलो शो का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें अर्जेंटीना 1985 अर्जेंटीना, डिसीजन टू लीव दक्षिण कोरिया ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंटजर्मनी,क्लोज बेल्जियमऔर द ब्लू काफ्तानमोरक्को शामिल हैं.

इस कैटेगरी में सेलेक्ट हुई आरआरआर और द लास्ट फिल्म शो

आरआरआर को अपने एनर्जेटिक सॉन्ग नाटु नातटु के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जबकि द लास्ट फिल्म शो को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. जहां तक आरआरआर के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी की बात है तो 81 ट्यून्स में से 15 गानों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अन्य गानों में अवतार द वे ऑफ वॉटर का नथिंग इज़ लॉस्ट, ब्लैंक पैंथर वकंडा फॉरएवर का लिफ्ट मी अप, टॉप गन मेवरिक का होल्ड माई हैंड शामिल हैं.






 pz0d0h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *