UP में कोरोना के 98 एक्टिव केस

UP में कोरोना के 98 एक्टिव केस

केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्टनेस बढ़ती दिख रही हैं। यूपी में फिलहाल 23 जिले ही कोरोना संक्रमित हैं। यानी इन 23 जिलों में कोविड के 98 एक्टिव केस हैं। यूपी के फिलहाल 52 जिले कोरोना से मुक्त हैं।

इनमें सबसे ज्यादा वाराणसी में 33, रायबरेली में 12,मेरठ में 7, गाजियाबाद में 6, गोंडा और कुशीनगर में 5-5, अंबेडकरनगर में 4 और अमरोहा, एटा और गोंडा में 3 एक्टिव केस हैं। राजधानी लखनऊ में महज 2 एक्टिव हैं। मंगलवार को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

एडवाइजरी को प्रदेशभर में किया जाएगा इम्प्लीमेन्ट

यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. ललित सिंह ने बताया कि अभी तक केंद्रीय मंत्रालय से हमें ऑफिशियल लेटर नहीं मिला हैं। पर निर्देशों को तत्काल अमल में लाया जाएगा। एडवाइजरी के मुताबिक प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना मॉनिटरिंग के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसे इम्प्लीमेन्ट किया जाएगा।

यूपी में फिलहाल इन लैब्स में हैं जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा -

KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ,

CDRI यानी सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ

SGPGI यानी संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान लखनऊ

BHU यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

केंद्र में हो रही अहम बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने सोमवार को पत्र जारी करके जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी राज्यों को अलर्ट रहने की बात कही थी। साथ ही पॉजिटिव आने वाले सभी केस की IGSL लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए थे।


 1ik25a
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *