असम सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में फायरिंग हुई पुलिस पार्टी पर, 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स पकड़े गए

असम सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में  फायरिंग हुई पुलिस पार्टी पर, 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स पकड़े गए

गुवाहाटी. असम के पैनग्रि में सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है. इस दौरान असम पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को कब्जे में लिया है. ओवर ग्राउंड वर्कर्स-ओजीडब्ल्यू वे लोग होते हैं जो साजो सामान, नकदी, आश्रय और अन्य बुनियादी सुविधाओं से आतंकवादियों की मदद करते हैं. 20/21 दिसंबर की रात को पुख़्ता इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने ये ऑपरेशन लॉन्च किया.

पकड़े गए OGW से मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज तड़के अपर दीहींग रिजर्व फॉरेस्ट में एक और ऑपरेशन लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के दौरान असम पुलिस की एक सर्च पार्टी पर उग्रवादियों की तरफ से गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में छोटे हथियारों का ही इस्तेमाल किया गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला. सेना के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उग्रवादियों ने घेराबंदी को तोड़कर भागने की कोशिश की. अभी भी ऑपरेशन जारी है.


 6z4lhu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *