Android स्मार्टफोन में गेमिंग का मजा बढ़ा देंगे ये ऐप्स

Android स्मार्टफोन में गेमिंग का मजा बढ़ा देंगे ये ऐप्स

नई दिल्ली: आजकल मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स भी काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. यानी इनमें प्रोसेसर और बाकी फीचर्स इतने बेहतर होते हैं कि हेवी गेम्स को भी आसानी से खेला जा सकता है. काफी सारे फोन्स इन-बिल्ट गेम बूस्टर फीचर्स के साथ आते हैं. इनसे बेहतर गेमिंग मिल जाती है. लेकिन, ये इन-बिल्ट बूस्टर्स ज्यादा कस्टमाइजेशन का ऑप्शन नहीं देते हैं.

ऐसे में अगर गेमिंग के शौकिन हैं, लेकिन ज्यादा महंगा फोन इस्तेमाल नहीं करते और ना ही आपके फोन्स में इन-बिल्ट गेम बूस्टर है. अगर है भी लेकिन ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर गेमिंग मिल जाएगी. साथ ही आपके फोन के गर्म होने या हैंग होने की दिक्कत भी कम हो जाएगी. ये कुछ ऐप्स फ्री होते हैं और कुछ के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे देने होते हैं.

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ये ऐप्स

Game Booster – Speed Up & Live Stream Games

ये ऐप्स गेमर्स को काफी कस्टमाइजेशन ऑप्शन ऑफर करता है. इससे एक टैप से ही परफॉर्मेंस को बूस्ट किया जा सकता है. साथ ही इसमें काफी ग्राफिक्स के लिए भी काफी कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग के बिजनेस में हुई 21% की ग्रोंथ, कैसे शुरू कर सकते है स्टॉर्टअप! जानिए सबकुछ

Gaming Mode – Game Booster PRO

जब गेमिंग परफॉर्मेंस की बात आती है तो ये ऐप आपको ग्लोबल और लोकल कस्टमाइजेशन सेटिंग्स ऑफर करता है. ये ऐप कॉल ब्लॉकिंग, नोटिफिकेशन ब्लॉकिंग और वॉट्सऐप कॉल्स ब्लॉकिंग जैसे कई फीचर्स ऑफर करता है. इससे आपको गेमिंग पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है.

Game Booster | Lag Fix & GFX

इस ऐप के जरिए काफी कस्टमाइजेशन किए जा सकते हैं. क्रॉसहेयर, FPS और पिंड मॉनिटर्स को कस्टम कलर, स्टाइल या साइज के हिसाब दिखने के लिए ट्विक किया जा सकता है. ये आपके गेम को ऑटोमैटिक स्कैन के जरिए डिटेक्ट करता है.


 h9vy4p
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *