आपको शर्मिंदा होने से बचाएगा WhatsApp का नया फीचर

आपको शर्मिंदा होने से बचाएगा WhatsApp का नया फीचर

 WhatsApp पर कई बार गलती से delete for me का बटन प्रेस हो जाता है, जिसके बाद मैसेज को लेकर कोई एक्शन नहीं किया जा सकता था, और ये अपनी चैट से गायब हो जाता है और रिसीवर के चैट में मौजूद रहता है. लेकिन अब वॉट्सऐप ने इसका हल पेश कर दिया है. जानें क्या है ये फीचर, जिसका यूज़र को काफी दिनों से इंतज़ार था.वॉट्सऐप पर आए फीचर कई बार हमारे बहुत काम आते हैं, और बहुत बार ऐसा भी होता है कि कुछ फीचर के चलते हमें परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही एक फीचर का नाम है delete for me इसपर कई बार गलती से प्रेस कर देने पर सारे ऑप्शन खत्म हो जाते हैं, और वह मैसेज रेसिपिएंट के लिए मौजूद रहता है. लेकिन अब वॉट्सऐप इसका हल पेश कर रहा है. कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.22.18.73 अपडेट में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए delete for me को Undo करने का बटन पेश कर रही है, और अब इसे रोलआउट कर दिया गया है.



 kwgsqs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *