बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

भारतीय जनता पार्टी की आज यानी 20 दिसंबर को संसदीय दल की बैठक का आयोजन हो रहा है। बैठक की शुरुआत हो गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की है। इस बैठक में पार्टी से जुड़े सभी बड़े नेता, दोनों सदनों के सांसद उपस्थित हैं।

बता दें कि इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी। इसके बाद ये सप्ताह भर में दूसरी बार पार्टी ने बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गई है। गुजरात चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पार्टी अगले कदम की ओर बढ़ गई है।

आगामी चुनावों पर चर्चा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अभी कई अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनावों का आयोजन वर्ष 2023 में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं भाजपा द्वारा बुलाई गई संसदीय दल की बैठक में इन राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

गुजरात में हासिल की प्रचंड जीत

हाल ही में गुजरात में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। ये लगातार सातवां मौका है जब भाजपा ने सरकार बनाई है। इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।


 o8icn8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *