ठिठुरती ठंड में रामलीला मैदान में किसान हजारोंजुटे ,सरकार के सामने पेश की मांगें

 ठिठुरती ठंड में रामलीला मैदान में किसान हजारोंजुटे ,सरकार के सामने पेश की मांगें

नई दिल्ली. सर्दी के मौसम में पूरे देश भर से हजारों किसान भारतीय किसान संघ की किसान गर्जना रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे. किसान गर्जना रैली में सरकार के सामने किसानों की मांगों को पेश किया गया. नेताओं ने मंच से साफ कहा कि अगर सरकार ने किसानों के हितों में उनकी मांगों को नहीं माना तो आने वाले समय में उसके लिए संकट खड़ा हो सकता है. दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली के बावजूद अभी तक दिल्ली पुलिस ने किसी भी रूट को बंद नहीं किया है. सड़क पर ट्रैफिक सामान्य स्थिति में रोजाना की तरह चल रहा है. किसानों के जत्थे भी आ रहे हैं. जबकि रामलीला मैदान में किसानों की रैली को देखते हुए दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग के चलते ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है.

भारतीय किसान संघ ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में गर्जना रैली में 560 जिलों की 60000 ग्राम समितियों से 1 लाख के करीब किसान रामलीला मैदान में जुटे हैं. ये सभी किसान अपने साधनों से आए हैं. खाना और खर्च खुद वहन कर‌ रहे हैं. शाम 4 बजे तक गर्जना रैली होगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. सरकार का कोई प्रतिनिधि इन किसानों के बीच पहुंच सकता है. किसान गर्जना रैली के लिए देश भर के किसानों के बीच एक जनजागरण अभियान चलाया गया था. इसके लिए 20 हजार पदयात्राएं, 13 हजार साइकिल यात्राएं और 18 हजार नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं थीं.


 ucy2n1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *