पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बदहाल, अमेरिका में दूतावास की बिल्डिंग बेचने को मजबूर

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बदहाल, अमेरिका में दूतावास की बिल्डिंग बेचने को मजबूर

इस्लामाबाद: पकिस्तान में इस साल आई भयानक बाढ़ के बाद से आर्थिक स्थिति हद से ज्यादा बदतर होती जा रही है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि अब उसके राजनयिक संपत्ति बेचने के लिए मजबूर हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में स्थित कीमती राजनयिक संपत्ति बेचने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन भी छपवा है. बता दें कि इस इमारत की कीमत 5 से 6 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.

एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वॉशिंगटन में पाकिस्तान के दूतावास को पिछले 15 साल से खाली पड़े अपने पुराने भवन को बेचने के लिए विदेश कार्यालय से मंजूरी मिल गई है. पाकिस्तान की समाचार वेबसाइट डॉन के अनुसार, यह इमारत अब बाजार में है. बिक्री के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. दूतावास अधिकारी ने कहा, समाचार पत्रों में प्रस्तावित बिक्री का विज्ञापन दिया गया है और कई बोलियां भी प्राप्त की गईं. दूतावास ने कहा कि वे एक मूल्यांकनकर्ता से परामर्श कर रहे थे ताकि यह आकलन किया जा सके कि उनके लिए क्या बेहतर है.



 4ddyz0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *