IND vs BAN: ईशान किशन का दोहरा शतक और टूट गए 10 बड़े रिकॉर्ड

IND vs BAN: ईशान किशन का दोहरा शतक और टूट गए 10 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शनिवार को वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में (IND vs BAN) 210 रन की बेहतरीन पारी खेली. वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और ओवरऑल दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने. उन्होंने 131 गेंद का सामना किया. 24 चौके और 10 छक्के लगाए. इससे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा दोहरा शतक लगा चुके हैं. ईशान ने सिर्फ 126 गेंद पर दोहरा शतक पूरा किया. वे सबसे कम गेंद में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने अपनी पारी के दाैरान 10 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. आइए इस पर नजर डालते हैं.

1.24 साल के ईशान किशन सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 126 गेंद पर ऐसा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में यह कारनामा किया था. वहीं सहवाग 140 गेंद में यहां तक पहुंचे थे.

2.ईशान किशन सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 24 साल 145 दिन की उम्र में यह कारनमा किया. इससे पहले कोई भी बैटर 25 से कम की कम्र में दोहरे शतक तक नहीं पहुंच सका था. रोहित ने 26 साल 186 दिन में ऐसा किया. वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

3.ईशान दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं. सचिन, सहवाग, रोहित, गेल, मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के फखर जमां ऐसा कर चुके हैं. लेकिन ईशान अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले पहले बैटर हैं. यह उनका सिर्फ 10वां ही वनडे है.

4.ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इससे पहले बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. उन्हाेंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन बनाए थे.

5.ईशान वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. वे 103 गेंद में यहां तक पहुंचे थे. 100 से 150 रन के पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 18 गेंद ही खेली. इससे पहले सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 112 गेंद में सबसे तेज 150 रन बनाए थे.


61000 से अधिक दिन बाद किसी भारतीय ओपनर बैटर ने वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा. अंतिम बार जनवरी 2020 में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था.

7.विरोधी टीम के घर में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी ईशान ने बना दिया है. ईशान और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़े. इससे पहले 1998 में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने श्रीलंका में 252 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.

8.ईशान बांग्लादेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वाटसन के नाम यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 2011 में नाबाद 185 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली भी 183 रन की पारी खेल चुके हैं.

9.पहले दोहरे शतक के बाद हर 2 साल में कम से कम एक दोहरा शतक लग रहा था. लेकिन इस बार ऐसा होने में 4 साल लग गया. ईशान से पहले अंतिम दोहरा शतक जुलाई 2018 में फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा था.

10.ईशान घर के बाहर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने मिलकर जो 5 दोहरे शतक लगाए थे, वे भारतीय सरजमीं पर बने थे.


 6o15qn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *