IND vs BAN: मेहदी हसन का 5 साल में पहला शतक, मीरपुर में भारत को मिला कठिन लक्ष्य

IND vs BAN: मेहदी हसन का 5 साल में पहला शतक, मीरपुर में भारत को मिला कठिन लक्ष्य

नई दिल्ली: मेहदी हसन (Mehidy Hasan) खुद को बतौर ऑलराउंडर साबित करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने दूसरे वनडे में (IND vs BAN) शतक लगाकर बांगलादेश को टीम इंडिया के खिलाफ संकट से निकाला. यह उनका 5 साल के वनडे करियर का पहला शतक है. एक समय टीम 69 रन पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में टीम का 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल दिख रहा था. लेकिन मेहदी ने महमूदुल्लाह (Mahmudullah) के साथ शतकीय साझदेारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 271 रन बनाए हैं. मेहदी 100 रन बनाकर नाबाद रहे. महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए. मेहदी का यह वनडे करियर का बेस्ट स्कोर है. 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है.

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले अनामुल हक (11) फिर लिटन (7) का पवेलियन भेजा. उमरान मलिक ने नजमुल शांतो (21) को आउट कर तीसरी सफलता दिलाई. इसके बाद ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने शाकिब अल हसन (8), रहीम (12) और अफीफ हुसैन (0) को आउट करके बांग्लादेश को लगातार 3 विकेट झटके. ऐसे में लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी.

148 रन की बड़ी साझेदारी

6 विकेट जल्द गिरने के बाद मेहदी हसन और महमूदुल्लाह ने 7वें विकेट के लिए 148 रन जोड़कर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. महमूदुल्लाह 96 गेंद पर 77 रन बनाकर उमरान मलिका का दूसरा शिकार हुए. उन्होंने 7 चौका जड़ा. अंतिम गेंद पर मेहदी ने शतक पूरा किया. वे 83 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे. 8 चौका और 4 छक्का जड़ा.


 ra70bi
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *