इटावा: लायन सफारी में शेरनी तेजस्विनी की मौत, उम्र होने के कारण चलने में थी असमर्थ

इटावा: लायन सफारी में शेरनी तेजस्विनी की मौत, उम्र होने के कारण चलने में थी असमर्थ

इटावा लायन सफारी पार्क की एक शेरनी की उम्र पूरी होने के चलते मौत हो गई। शेरनी तेजस्विनी के शव को आज सुबह तीन बजे बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तेजस्विनी की मौत बीते मंगलवार की शाम को हुई थी। तेजस्विनी की उम्र 18 से 19 साल के बीच थी।

गौरतलब है कि इटावा लायन सफारी पार्क की एक शेरनी तेजस्विनी की बीमारी के चलते मौत हो गई। तेजस्विनी को गुजरात के गिर से 2019 में इटावा सफारी में लाया गया था, तेजस्विनी ने सफारी में किसी शावक को जन्म नहीं दिया था। जिससे सफारी प्रशासन भी बेहद परेशान थे। अलग-अलग नर शेरों से तेजस्विनी की मैटिंग करवाई गई थी लेकिन सफारी प्रशासन को सफलता हाथ नहीं लगी।

पिछले हिस्से से चलने में थी असमर्थ

इस समय सफारी पार्क में 18 बब्बर शेर और शेरनिया मौजूद हैं। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि कल शाम सफारी की शेरनी की उम्र पूरी हो जाने के चलते मौत हो गई है। आज सुबह उसको बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कई दिनों से तेजस्विनी का खाना पीना बंद हो गया था, पिछले हिस्से से बुढ़ापे के कारण चलने योग्य नहीं बची थी, ज्यादातर वह एक ही जगह बैठी रहती थी।


 cxs8gm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *