20,000 रुपये के अंदर 5 बेस्ट 5जी स्मार्टफोन

20,000 रुपये के अंदर 5 बेस्ट 5जी स्मार्टफोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज के समय में लगभग अनिवार्यता ही बन चुकी है. बेशक इसके कुछ नुकसान भी हैं लेकिन इसके फायदे इतने हैं कि कमियां बौनी लगने लगती हैं. स्मार्टफोन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से कंपनियां बहुत कम दाम में जबरदस्त फीचर वाले फोन निकाल रही हैं. इससे ग्राहकों की चांदी हो जाती है. मात्र 20,000 रुपये में अब आपको धांसू कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे. साथ ही अब इसी रेंज आपको 5जी इनेबल्ड फोन भी मिल रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 फोन के बारे में बताएंगे.

POCO X4 Pro- इस फोन की कीमत 17990 रुपये है. इसमें 64 एमपी का मेन कैमरा मिल रहा है. इसके साथ 8 और 2 मेगापिक्सल के 2 और कैमरे दिए गए हैं. सेल्की के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6.67 इंच की अमोल्ड डिस्पले दी गई है जिसका रीफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है. आपको इस फोन में ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है. इसकी रैम 6 जीबी की और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी की है. ये फोन 5जी इनेबल्ड है. (फोटो- पोको)

Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 5G- इस फोन की कीमत 19999 रुपये है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ 8+2 मेगापिक्सल के 2 और कैमरे मिलते हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी इसमें आपको 5000 एमएएच की मिलती है. ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है. यह 5जी इनेबल्ड फोन है. (phpto- Redmi)

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G- इसकी कीमत 18999 रुपये है. प्रोसेसर उपरोक्त 2 फोन वाला ही है. 64+2+2 मेगापिक्सल के 3 कैमरे मिलते हैं. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. बैटरी 5000 एमएएच की है. 6 जीबी की रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. यह एक 5जी फोन है. इसकी स्क्रीम 6.59 इंच की है जिसका रीफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है

realme Narzo 50 5G- फोन की कीमत 15999 रुपये है. इसमें ओक्टाकोर मीडियाटेक डायमेनेस्टी 810 प्रोसेसर मिलता है. डिस्पले 6.6 इंच का है और रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. कैमरा 48+2 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. बैटरी 5000 एमएच की है. इसकी रैम 4 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी की है. यह भी 5जी इनेबल्ड फोन है.

iQOO Z6 5G- इसकी कीमत 14999 रुपये है. कैमरा 50+2+2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. बैटरी 5000 एमएएच की है. इसकी डिस्पले 6.58 इंच की है जिसका रीफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. इसमें आपको ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है. 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह फोन भी 5जी इनेबल्ड है.


 izoel8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *