New Delhi: ग्वालियर हवाईअड्डे पर तस्करी का एक किलोग्राम सोना बरामद, चार यात्री गिरफ्तार

New Delhi: ग्वालियर हवाईअड्डे पर तस्करी का एक किलोग्राम सोना बरामद, चार यात्री गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाईअड्डे पर चार यात्रियों के पास से एक किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सोना उन्होंने अपने-अपने पेट पर बांधा हुआ था। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि तस्करी की गई इस सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने बताया कि शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय से सूचना मिली थी कि मुंबई से ग्वालियर आ रही इंडिगो की उड़ान में सवार कुछ यात्री सोने की तस्करी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर ग्वालियर हवाईअड्डे पर तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर महाराजपुरा थाने के अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए। डेका ने बताया, मुंबई से आने वाली उड़ान के यात्रियों की तलाशी ली गई। इनमें से चार यात्रियों के पास से करीब एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ। ये सोना लेड पेंसिल व पेस्ट के रूप में था और यात्रियों के पेट से बांधा हुआ था।

उन्होंने कहा कि इनके पास कुछ मात्रा में संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा भी बरामद हुई है। डेका ने बताया कि इसके बाद उनके खिलाफ सीमा शुल्क कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस, सीआईएसएफ और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। ये चारों यात्री उत्तर प्रदेश के टांडा रामपुर के निवासी हैं।


 m8xwlq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *