US: रेस्टोरेंट में रुकी महिला को अचानक होने लगा लेबर पेन, आनन-फानन में कर्मचारियों ने करवाई डिलीवरी

US: रेस्टोरेंट में रुकी महिला को अचानक होने लगा लेबर पेन, आनन-फानन में कर्मचारियों ने करवाई डिलीवरी

जिन लोगों को बर्गर खाना पसंद है उन्हें फास्ट फूड रेस्टोरेंट मैक्डोनाल्ड्स के बर्गर विशेष रूप से पसंद आते होंगे. विदेशी ब्रांड होने के बावजूद भारत जैसे देशों में भी इस चेन का बोलबाला है. यूं तो मैक्डोनाल्ड्स, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज जैसे पकवान सर्व करता है और डिलीवर भी करता है पर क्या आपने कभी इस रेस्टोरेंट को बच्चे डिलीवर करते देखा है! हाल ही में अमेरिका के मैक्डोनाल्ड्स (Woman deliver baby in McDonald’s, USA) में ऐसा मामला सामने आया जब यहां रेस्टोरेंट के अंदर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

अमेरिका के एटलांटा (Atlanta, USA) में बीते बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी जब रेस्टोरेंट में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एलैंड्रिया वर्दी (Alandria Worthy) प्रेग्नेंट थीं और बच्चे की डिलीवरी के लिए अपने मंगेतर के साथ अस्पताल जा रही थीं. बीच रास्ते में उन्हें बाथरूम जाने की जरूरत मेहसूस हुई तो वे लोग एटलांटा के एक मैक्डोनाल्ड्स आउटलेट के पास रुक गए. एलैंड्रिया बाथरूम (Baby delivery in McDonald’s bathroom) में गईं और तभी उन्हें मेहसूस हुआ कि उनका वॉटर बैग फट चुका है और बच्चा किसी भी वक्त पैदा हो सकता है.

रेस्टोरेंट में दिया जन्म

वो चीखने लगीं तो स्टोर मैनेजर टुनीसिया वुडवर्ड ने उनकी आवाज सुनी और तुरंत वो बाथरूम में पहुंचीं. एलैंड्रिया पीठ के बल लेटी हुई थीं जिन्हें देखते ही मैनेजर समझ गई कि महिला को तुरंत ही डिलीवरी की जरूरत है. उनके साथ रेस्टोरेंट की कुछ अन्य महिला कर्मी शामिल हुईं और वो डिलीवरी की तैयारी करने लगे. तभी महिला का मंगेतर डिएंड्रे फिलिप्स (Deandre Phillips) उन्हें खोजते हुए अंदर आया तो उसके होश उड़ गए. महिला की डिलीवरी होनी थी और कर्मचारी वहीं जुटे थे. फौरन उसने 911 हेल्पलाइन सर्विस को फोन किया और उनके गाइडेंस में महज 15 मिनट के अंदर बच्ची की डिलीवरी हो गई.

बच्ची का नाम रखा नगेट!

मैक्डोनाल्ड्स में बच्ची पैदा होने की वजह से कर्मियों ने उसका नाम लिटिल नगेट (Little Nugget) रख दिया. बता दें कि नगेट एक प्रकार का व्यंजन है जो मैक्डोनाल्ड्स में मिलता है. वहीं उसके माता-पिता ने उसका नाम नैंडी एरिया मोरेम फिलिप्स (Nandi Ariyah Morémi Phillips) रखा. फिलिप्स ने कहा कि उसके माता-पिता को भी कर्मियों द्वारा दिया गया निकनेम पसंद आया तो वो उसको घर पर उसी नाम से बुलाएंगे. रेस्टोरेंट कर्मियों की मदद के बाद कंपनी ने उन्हें 20 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड भेंट किया है.


 laf2ea
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *