चेहरा दिखाओ अभियान के कैंडिडेट्स का दिल तोड़कर निकल गए मंत्री जी , राहुल गांधी को बता गए हंसी का पात्र

चेहरा दिखाओ अभियान के कैंडिडेट्स का दिल तोड़कर निकल गए मंत्री जी , राहुल गांधी को बता गए हंसी का पात्र

हरदोई नगर पालिका द्वारा बनवाये गए कुछ विशेष मार्गों और कुछ विशेष कार्यों के पत्थरों का औपचारिक लोकार्पण करने आये आबकारी एंव मद्यनिषेध मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) नितिन अग्रवाल ने मुस्कराते हुए जहां राहुल गांधी को हंसी का पात्र बता दिया और तंज कसा कि पहले वो अपनी कांग्रेस पार्टी जोड़ लें उसके बाद भारत जोड़ो का सपना देखें । वहीं केजरीवाल सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन के जेल वाले वायरल वीडियो के सवाल पर अरविंद केजरीवाल के लिए कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते नही और जो करते हैं उसका किसी को पता नही चलता । मंत्री नितिन अग्रवाल ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए एक हुए चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के लिए कहा कि परिवार तो परिवार पर ही जायेगा पर मैनपुरी में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे , जनता डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताएगी । 

ये तो थी मंत्री जी के साथ हुई बातचीत , अब खंज़र सूत्र की खंज़र नज़रों से देखा हाल सुनिए ...

कार्यक्रम था करोड़ो की लागत से बनी विशेष सड़कों के लोकार्पण का पर वहां मौजूद लोगों में से बड़ी संख्या उन लोगों की थी जो ये देखने मे जुटे थे पत्थरों पर लिखे स्थानों में कि कहीं उनकी टूटी फूटी गली या सड़क का नाम तो नही डलवा दिया गया क्योंकि पिछले पांच सालों में हरदोई नगरपालिका ने जो सबसे कम या कहें ना के बराबर काम किया है वो है सड़को और गलियों पर ध्यान न देना , पूरे शहर की अधिकांश गलियां और सड़कें पूरे पांच साल एस्टीमेट और बजट के बीच का लहरा ही भोगती रह गईं ।

एक नज़ारा और दिखा , हुआ ये कि मंत्री जी जब कार्यक्रम स्थल पर आये तो आस पास काफी भीड़ हो गयी जो कि लाज़िमी था , ऐसे में चेहरा दिखाने की लालसा वाले कुछ लोग दिमाग लगाकर बैठ गए नाश्ते वाले कमरे की कुर्सियों पर सबसे आगे वाली कुर्सियां कब्जाकर , सोचे कि नाश्ता करने तो आयेगें ही मंत्री जी तब हम ही हम दिखेंगे , मुख्य कार्यक्रम की भीड़ में काहे धक्का खायें , पर KLPD तब हुआ जब मंत्री जी बिना नाश्ता किये ही पत्रकारों से बाहर बातचीत करके सीधे निकल गए , रुके ही नही , सो अंदर बैठे उन चेहरा दिखाने के अभिलाषियों को मुंह बनाकर ये कहना पड़ गया कि ना माया मिली ना राम ।





 K L P D 🤣🤣🤣
brijeshkabeerdlp@gmail.com, 26 November 2022

 04mmyl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *