9 दिन पहले इंग्लैंड बना था टी20 का वर्ल्ड चैम्पियन, अब ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप

9 दिन पहले इंग्लैंड बना था टी20 का वर्ल्ड चैम्पियन, अब ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने 9 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में ही पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप जीता था. लेकिन, अब उसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में तीन वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. मेलबर्न में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. इसे भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया. ऑस्ट्रेलिय़ा की जीत में दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर का अहम रोल रहा. हेड और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 38.1 ओवर में 269 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. इस साझेदारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने48 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड को 48 ओवर में 364 रन का टारगेट मिला. इंग्लिश टीम 31.4 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह 221 रन (D/L) से मैच हार गई. यह वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले, इंग्लैंड 2018 में श्रीलंका के हाथों 219 रन से हारा था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट लिए.

जाम्पा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और सीन एबॉट ने भी अच्छी गेंदबाजी की. कमिंस ने 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, एबॉट ने 8 ओवर में 45 रन देकर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने बनाए. उन्होंने 48 गेंद में 33 रन की पारी खेली. उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका. इंग्लैंड ने 364 रन का पीछा करते हुए 100 रन के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद वापसी मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन थी और हुआ भी ऐसा ही. इंग्लैंड की टीम 31.4 ओवर में ऑल आउट हो गई.

इससे पहले, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 38.1 ओवर में 269 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. वॉर्नर ने एक हजार दिन बाद वनडे में शतक जड़ा तो हेड ने भी बतौर ओपनर वनडे में अपना दूसरा शतक जमाया. हेड ने 130 गेंद में 152 रन की पारी खेली. उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के उड़ाए. वहीं, वॉर्नर 102 गेंद में 106 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. बाद के ओवर में मिचेल मार्श ने भी 16 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेली. इसी शुरुआत के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में 48 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए.

इंग्लैंड के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. ओली स्टोन ने 4 विकेट लिए. लेकिन, उनके 10 ओवर में 85 रन आए. लियाम डाउसन ने 10 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट लिया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में हुए पहला वनडे 6 विकेट से जीता था जबकि सिडनी में खेला गया दूसरा वनडे मेजबान देश ने 72 रन से जीता था.


 hpzcp8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *