पत्नी की हत्या कर भागा पति गिरफ्तार: बाली न देने पर की थी हत्या, मुंबई से बलिया जाते समय ललितपुर में ट्रेन से पकड़ा

पत्नी की हत्या कर भागा पति गिरफ्तार: बाली न देने पर की थी हत्या, मुंबई से बलिया जाते समय ललितपुर में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई: पालघर जिले में मां की तेरहवीं के लिए कान की बाली देने से मना करने पर पत्नी की हत्या कर ट्रेन भागे यूपी के बलिया निवासी युवक को ललितपुर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर मुम्बई पुलिस को सौंप दिया।

यूपी के जिले भदोही निवासी 32 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा मुुंबई मैं एक कंपनी में काम करता था। बीते 19-20 नवंबर की रात में उसने मुंबई के पालघर जिले के नाला सोपारा स्थित आवास में पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद वह भाग निकला था। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।

हत्या के बाद ट्रेन से भागा

मुंबई पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी ट्रेन से भाग निकला। जिसकी सूचना मुम्बई पुलिस ने आरपीएफ कंट्रोल रूम झांसी को दी। झांसी आरपीएफ ने ललितपुर रेलवे सुरक्षा बल थाने के प्रभारी उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह को सूचना दी कि ट्रेन संख्या-01027 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से एक अपराधी मुंबई में अपनी पत्नी की हत्या कर भाग रहा है।

सिविल ड्रेस में भेजे गए RPF कर्मी

यह सूचना एवं अपराधी की फोटो प्राप्त होने से पहले ही ट्रेन ललितपुर निकल चुकी थी, तब उपनिरीक्षक ने टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान सुरेंद्र कुमार शर्मा और प्रमोद कुमार को अपराधी की खोजबीन करने के लिए सादा ड्रेस में गाड़ी में टीकमगढ़ से चढ़कर अगले स्टेशन तक जाने के लिए निर्देश किया गया, जिस पर दोनों जवानों ने अपराधी की प्राप्त हुई फोटो के आधार पर ट्रेन में ही पहचान कर ली।

खरगापुर में भागने लगा तो दौड़ाकर पकड़ा

अपराधी को कुछ आभास होने पर उसने खरगापुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर भागने का प्रयास किया परन्तु आरपीएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया जिसे आरपीएफ थाना ललितपुर लाया गया और आरपीएफ कन्ट्रोल रूम मुंबई पुलिस को सूचना दी गई । ललितपुर पहुंची मुम्बई क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया ।


 nu9kmd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *